जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) इंदौर द्वारा नववर्ष मिलन समारोह आयोजित
इंदौर l पत्रकार साथियों की संस्था जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) इंदौर का नववर्ष मिलन समारोह श्री राजवीर सिंह होरा संपादक टेढ़ी बात न्यूज नेटवर्क के सौजन्य से पोद्दार प्लाजा जिला कोर्ट का पार्किंग स्थल M. G. रोड इंदौर पर 26 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे वरिष्ठ पत्रकार दैनिक दोपहर समूह के प्रमुख श्री नवनीत शुक्ला जी के मुख्य आतिथ्य व मार्गदर्शन में आयोजित गया l कार्यक्रम का संचालन दैनिक स्वदेश के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश यादव ने किया l प्रारम्भ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नवनीत शुक्ला जी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया l सरस्वती वंदना के पश्चात माननीय मुख्य अतिथि का स्वागत जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) इंदौर के अध्यक्ष श्री जवाहर लाल चांदवानी, उपाध्यक्ष श्री करन मेनारिया, सचिव डॉ महेश गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष श्री जितेंद्र नायक द्वारा किया गया l मुख्य अतिथि के स्वागत उपरांत संस्था अध्यक्ष श्री जवाहर लाल चांदवानी के आग्रह पर मुख्य अतिथि माननीय श्री नवनीत शुक्ला जी के द्वारा संस्था की और से वरिष्ठ पत्रकार साथियों सर्व श्री ओमप्रकाश फरक्या, नंदकिशोर चौहान, राजेंद्र सचदेव, चंपालाल गुर्जर, सुरेश वर्मा, डॉ महेश गुप्ता, अशोक पाटोदी, श्यामलाल राजदेव, स्वर्गीय श्री कल्याण सिंह निराला, घनश्याम सोनी का शाल श्रीफल हार फूल से सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए l सम्मान समारोह के पश्चात मुख्य अतिथि श्री नवनीत शुक्ला जी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में पत्रकारों के संघर्ष और समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकारों खासकर साप्ताहिक मासिक समाचारपत्रों को एकजुट होकर अपनी समस्याओं का हल सरकार से करवाना चाहिए l सभी पत्रकार साथियों के द्वारा साप्ताहिक/मासिक समाचारपत्रों की समस्याओं और उनके निराकरण के प्रयास पर सामूहिक विचार विमर्श किया जाकर समस्याओं के निराकरण की रूप रेखा तैयार करने के लिए 11 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया l मिलन समारोह और विचार विमर्श के उपरांत दोपहर के सहभोज दाल बाटी लड्डू का सभी पत्रकार साथियों ने मिलकर आनंद प्राप्त किया तत्पश्चात सभी के चहेते, मिलनसार और सभी पत्रकार साथियों के सहयोगी पथ प्रदर्शक वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रिका शिव प्रभा गणेश के प्रकाशक, संपादक श्री जितेंद्र माहेश्वरी जी (जीतू भैया) ने कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया l