दिग्गज विभूतियों को इंदौर में मिला विंध्य गौरव अवार्ड
अवार्ड कार्यक्रम में नजर आए एक से बड़े एक कलाकार, कार्यकम में पहुंचे दिग्गज अभिनेता
इंदौर – लगातार 4 वर्षों से सामाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले या विशेष योगदान देने वाले आम व खास जनों के सम्मान के लिए कृत संकल्पित संस्था स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंट्स मुंबई द्वारा विंध्य गौरव अवार्ड सीजन 4 का गरिमामय आयोजन 18 जनवरी को देश का हृदय प्रदेश कहे जाने वाले मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी व मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर के एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश उद्योग भवन पोलो ग्राउंड इंड्रस्ट्रियल एस्टेट के सभागार में आयोजित किया गया ।
स्नेहा इवेंटस एंड मैनेजमेंट मुंबई की ब्रांड एम्बेसडर सुश्री अर्चना कुशवाहा समाजसेविका एवं राष्ट्रपति सम्मानित रही इनकी उपस्थिति।।विध्य गौरव अवार्ड सीजन 4 में मुख्य अतिथि विधायक राकेश शुक्ला गोलू भैया रहे।अध्यक्षता गुलाब शुक्ला डॉयरेक्टर अभय ग्रुप ऑफ कंपनीज, आमंत्रित अतिथि के तौर पर जाने माने उद्योगपति सचिन बंसल, योगेश मेहता रहे,।।
कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।विशेष उपस्थिति दिव्यशक्ति पूजा दीदी सरकार एवं प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सैय्यद खालिद कैस की उपस्थिति रही।सेलिब्रिटी गेस्ट कपिल खादीवाला शामिल रहे ,।।
4 विभूतियों द्वारा सिंगिंग में स्पेशल परफॉमेंस दी गई,
जतिन श्रॉफ ,अजय सेन ,शुभम वर्मा , चाईल्ड परफॉमेंस नव्या बाजपाई ने मंच में धमाका करते हुए लोगों के मन को केंद्रित किया,।।साथ ही पोस्टर का हुआ विमोचन KPL किसान प्रीमियर लीग बहुत जल्द होने जा रहा ,इसमें पांच राज्यों के खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा। सकते है,मध्यप्रदेश,उत्तर प्रदेश,छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान, आयोजक देशराज मिश्रा विष्णु मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है।
इस दौरान स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंट के संस्थापक विष्णु मिश्रा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए स्नेहा इवेंट्स एंड मैनेजमेंट मुंबई की तारीफ की ,व कहा कि देश व समाज कल्याण के लिए जो लोग तन मन धन जन से अपना योगदान दे रहे हैं।