वर्तमान संदर्भ में प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून आवश्यक – डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस

संगोष्ठी तथा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मुंबई (शशि दीप मुंबई): राष्ट्रीय पत्रकार दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के द्वारा 9 मसाला भोपाल में “वर्तमान संदर्भ में निष्पक्ष पत्रकारिता की भूमिका एवं संरक्षण की आवश्यकता” विषय पर पत्रकार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश के अलावा दिल्ली, तेलंगाना से भी पत्रकारों ने शिरकत की।
गौरतलब हो कि IAS श्री तरुण भटनागर, उप सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्य प्रदेश शासन, IPS श्री पंकज श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कार्यालय मुख्यालय भोपाल, पूर्व न्यायधीश श्री विजय कुमार चौधरी को-चेयरमैन स्टेट बार कौंसिल ऑफ मध्य प्रदेश के विशेष आतिथ्य में संपन्न इस कार्यक्रम में संगठन के अलावा अन्य पत्रकार संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के आयोजक संगठन सचिव महफूज खान ने सर्वप्रथम अतिथियों का शाल, श्री फल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
पत्रकार संगोष्ठी तथा पत्रकार सम्मान समारोह में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस ने कहा कि प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, पत्रकारों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि यदि कोई भ्रष्टाचार उजागर करता है तो उसके खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज कर हमले किए जाते हैं जो घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सम्पूर्ण भारत में हो। उन्होंने कहा कि भारत सरकार गृह मंत्रालय ने पत्रकार सुरक्षा के लिए 2017 में एक गाइड लाइन तय की गई थी परन्तु केन्द्र शासित प्रदेश सहित समस्त प्रदेश सरकारें, पत्रकारों की सुरक्षा में असफल साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके आर्थिक, शैक्षणिक विकास के लिए नीति तय करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस ने कहा कि सरकार अधिमान्यता के नियम शिथिल कर पत्रकारिता के क्षेत्र में लगे साथियों की अधिमान्यता की जाए व पत्रकारों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस डीसीपी पंकज श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन कहा पुलिस और पत्रकार का चोली-दामन का साथ है और दोनों का आपसी तालमेल बहुत ज़रूरी है तभी समाज में होने वाले हर तरह के भ्र्ष्टाचार, काला बाज़ारी और अन्य अपराध रुकेंगे। अतिरिक्त पुलिस डीसीपी भोपाल पंकज श्रीवास्तव ने आगे कहा की पत्रकार कई मर्तबा ऐसे अपराधों को उजागर करते हैं जिसकी भनक पुलिस को भी नहीं होती है और समाज में होने वाले अपराध को उजागर करने की वजह से अपराधी और दबंग लोग पत्रकारों की जान के दुश्मन बन जाते हैं। ऐसे में पुलिस का ये दायित्व बनता है की पुलिस पत्रकारों को प्रोटेक्शन दे। और इसी के साथ पत्रकारिता में कुछ ऐसे लोग आ गए हैं जिनका पत्रकारिता से कोई वास्ता नहीं है। वो सिर्फ अपने फायदे के लिए पत्रकारिता की आड़ में अपने काले धंधे चला रहे है और अपराधों में लिप्त होकर पैसा वसूली कर रहे हैं। हमें ऐसे लोगो को पत्रकारिता से बाहर करना होगा।
पूर्व न्यायधीश श्री विजय कुमार चौधरी को चेयरमैन स्टेट बार कौंसिल ऑफ मध्य प्रदेश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारों को संगठित होने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र खनूजा पिंकी भाई ने भी पत्रकारों को संबोधित किया।
“वर्तमान संदर्भ में निष्पक्ष पत्रकारिता की भूमिका एंव संरक्षण की आवश्यकता” विषय पर पत्रकार संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह में सुनील योगी देवास, हाजी मुईन खान जबलपुर, अखलाक अली धार, मुईन अख़्तर खान हरदा सहित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस ने संबोधित किया।
संगठन द्वारा इस अवसर पर शशि दीप मुंबई, गजेंद्र खनूजा( पिंकी भाई,)सैय्यद रिज़वान अली, अखलाक अली, मीर मोहम्मद अली सहित मोहम्मद शिराज को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देवास, जबलपुर, हरदा, इंदौर, शाजापुर, बैतूल, अलीराजपुर, सागर, नर्मदापुरम, धार छत्तरपुर रायसेन, राजगढ़, अनूपपुर के वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे। पत्रकार संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह में सैय्यद रिजवान अली, अखलाक अली हाजी मुईन खान, नर्मदा पटेल, तरूण सिलावट, मुईन अख्तर खान, भगवान सिंह राजपूत, नीरज सिंह भदौरिया, नारायण नामदेव, भगवानदास सेन, तनवीर कुरैशी, शमा तनवीर, अब्दुल ताहिर, शाहाब मालिक सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अंत में आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सचिव महफूज खान द्वारा व्यक्त किया गया ।