समाजसेवी नीना गोयल को यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से नवाजा गया
नई दिल्ली। गत दिनो तायल रिजॉर्ट और फार्म सीबीडी ग्राउंड ,शाहदरा, दिल्ली में दिवा मेकअप स्टूडियो एवीएम एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर दीक्षा नेगी और एस नेगी द्वारा यूजीई बिजनेस अवॉर्ड का आयोजन किया गया।
इस समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन मुख्य अतिथि के रूप में और वी.आई.पी. गेस्ट में अभिनेता और हरियाणवी गायक- हीरो सोनी, फ्यूजन कार इंडिया के मलिक ब्रदर्स, प्रसिद्ध समाज सेवी, हमारा मिशन डिग्निटी एवं पी.सी.डब्ल्यू.जे. दिल्ली इकाई अध्यक्ष श्रीमती नीना गोयल, फवाद खान अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी आर्टिस्ट आदि काई बड़ी हस्तियां के साथ मौजुद रहे l
इस पुरस्कार समारोह में समाजसेविका नीना गोयल को गरीब बच्चों को शिक्षा एवम पत्रकार सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2024 ” से नवाजा गया।
यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2024 ” से नवाजे जाने पर श्रीमती नीना गोयल ने हमारे संवाददाता को बताया कि जिस डिजिटल भारत की बात हम शिक्षा को लेकर करते हैं उस डिजिटल भारत में लाखो की संख्या में गरीब बच्चे भी आते हैं। भारत डिजिटल तभी बन सकता है जब इन स्लम के बच्चो को भी पुरी तरह से कंप्यूटर नॉलेज और एडुकेशन होगी.नहीं तो डिजिटल इंडिया केवल उच्च वर्ग में ही सीमित हो जायेगा l
एवीएम एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर दीक्षा नेगी ने इस अवसर पर बताया कि हमने प्रख्यात सेलिब्रिटी इवेंट आर्गेनाइजर एवं ब्रांड प्रमोटर देश भर से आये-सिंगर ,डांसर, मेकअप एंड हयर लुक एंड लर्न, सेमिनार, ब्राइडल कम्पटीशन एंड ब्राइडल मॉडल रैंप वाक को एक ऊँचा प्लेटफार्म दिया , और बताया की वह अपनी आर्गेनाइजेशन के द्वारा उन सभी लोगो को आगे लाना चाहती हैं जिन में कुछ करने की चाह है l