“माँ टू माॅम” की पेशकश एम टू एम माइक “अल्फाज़-ए-इश्क” का सफल आयोजन
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय सचिव व “माँ टू माॅम” की स्थाई सदस्य शशि दीप की रही विशेष उपस्थिति
मुंबई। “माँ टू माॅम” नामक एक प्रतिष्ठित ग्लोबल फोरम के तत्वावधान से एम टू एम माइक “अल्फाज़-ए-इश्क” का आयोजन विगत 10 फरवरी 2023 शुक्रवार को सन सिटी क्लब हाउस, ठाकुर विलेज, कांदिवली – पूर्व, मुम्बई में किया गयाI कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी उपस्थित कला साधकों/ प्रेमियों के परिचय से हुआ। इस कार्यक्रम की पहल संस्था की फाउन्डर बेहद कर्मठ व अनेकों महिलाओं की प्रेरणास्रोत मुंबई की ज्योति अग्रवाल व कुछ स्थाई सदस्यों ने की थी और अब इसे चार साल हो गये हैं और अनेकों प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए यह एक बड़ा मंच साबित हुआ है। कार्यक्रम की संयोजन प्रभारी मृदुभाषी व कोकिल कंठ वरिष्ठ कवयित्री/उद्घोषिका पल्लवी नगर मेहता जी व संचालन बेहद विनम्र हर्षा खन्ना व अंग्रेजी कवयित्री निधि सिंह रहीं।
इस कार्यक्रम में माँ टू माॅम” की स्थायी सदस्य व *प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय सचिव विचारक समाजसेवी शशि दीप की लगभग ढाई वर्षों के बाद उपस्थिति उल्लेखनीय रही। शशि दीप ने कार्यक्रम की थीम को ध्यान में रखते अपने हृदय के उद्गार प्रस्तुत किये जिसे महसूस कर संस्थापिका ज्योति अग्रवाल भावुक हो उठीं। उन्होंने माँ टू माॅम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पूरी टीम को बधाई दी। इस बीच फाउन्डर ज्योति अग्रवाल ने भी शशि दीप के प्रति अपना स्नेह व्यक्त करते हुए विशेष सम्मान किया जिससे हाॅल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर कृति जोशी और तेजल गुप्ता भानुशाली ने नृत्य प्रस्तुत किया। ज्योति अग्रवाल, संध्या राठी लड्ढा, निधि सिंह, कुमुदिनी वेद, रोमा मिश्रा, संघमित्रा दत्ता, हर्ष खन्ना ने कविता पाठ किया। जिविशा दवे ने वाद्य बजाया।
तथा दिशिटा अग्रवाल, रक्षिता मेनन (बच्चे) मोहन खांडेकर, शरद कनाडे, घनश्याम चव्हाण, स्वप्निल मराद्वार, कुंदन सिंह, पद्मा बालाकृष्णन, हेमा नागर राव (उन्होंने ऑडियो भेजा और कृति ने उस पर नृत्य किया) सुनील मेनन, डिंपल जादू, सौम्या जादू, संजीव वाघ, सोनिटा बेउरा ने अपनी मधुर आवाज में गीत सुनाये।
इस कार्यक्रम की एक और विशेषता रही कि इसमें वुमन आॅन्टरप्रेनिअर्स को बढ़ावा देने के लिए स्टाल्स भी थे जिसमें संस्कृति द्वारा “संदूक”, ज्योति डिजाइन स्टूडियो ज्योति शर्मा द्वारा, अल्का मेहता द्वारा क्रिएटिव ह्यूज डिंपल पाल द्वारा मूनपाल साड़ी,सुनीता मुंद्रा द्वारा मुस्कान संग्रह, तनुजा और नमिता द्वारा दोहर फर्निशिंग रखा गया था। उपस्थित श्रोतागण में कुशाला सेटटी, मधु जी, मृदुला मिश्रा , मधु मलहोत्रा, नवल किशोर शर्मा, सुषमा मेहता, श्री सुरेन्द्र मेहता, यशोगीता प्रधान, हरिओम अग्रवाल, कृष्ण गौतम, पार्वती माहेश्वरी, व संतोषी मलहोत्रा व कुछ अन्य मिलाकर करीब चालीस लोग उपस्थित रहे। सभी के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बन रहा था। कला प्रेमियों ने चाय, काॅफी की चुस्कियों के साथ समोसा बिस्किट का लुत्फ़ उठाते हुए सभी प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद उठाया व आयोजकों की भूरि भूरि प्रशंसा की।