सारणी -सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के पास बाघ दिखने का सच आखिरकार सामने आ ही गया । बताया जाता है आला अधिकारी जब तक अपनी आंखों से ना देख ले जब तक विश्वास नहीं करते। कल जनता ने देखा था तो जानकारी लगते ही रातोंरात आला अधिकारी सारनी आने का दौर चालू था । अधिकारियों द्वारा रात में टीम गठित कर सर्चिंग चालू करवा दी थी।
बताया जाता है की 2 दिसंबर शाम 5:30 बजे एबी टाइप ऑफिसर कॉलोनी जाने वाले मुख्य मार्ग पर बने वनश्री गार्डन के पास फुटबॉल पुलिया के बगल में बाघ देखा गया 1 पहियों ने वाहनों ने इसकी जानकारी अधिकारीयो को दी देखते ही देखते आला अधिकारी एकाएक कर घटनास्थल पर पहुंच गए। वन विभाग, पुलिस प्रशासन की टीम ने जनता को 100 मीटर दूर ही रोक लिया था किसी को पुलिया के पास जाने नहीं दिया गया ।
सभी अधिकारीयो ने अपनी आंखों से एक बाघ को पुलिया के बगल में बैठा हुआ देखा अधिकारी के निर्देश पर जनता को हटाया गया क्योंकि जानवर जनता को देख कर कहीं घबराकर कोई हरकत ना करें। जनता से जगह खाली करने की अपील की गई। देखते ही देखते अंधेरा हो गया था और बाघ वही पुलिया के बगल में बैठा हुआ था। आला अधिकारी बाघ को पकड़ने की रूपरेखा बना रहे हैं। बाघ दिखे जाने से सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की एबी टाइप ऑफिसर कॉलोनी की रोड पर वन विभाग, पुलिस विभाग ने वर्तमान समय में रोड पर आवागमन बंद किया। वही बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने सतपुड़ा टाइगर से संपर्क कर पिंजरे को लाने के लिए कहा है ।
घोड़ा डोंगरी से देवी प्रसाद मालवीय की रिपोर्ट