सिवनी/लखनादौन –सिवनी जिले की लखनादौन तहसील में आने वाले ग्राम गणेशगंज में आज नर्मदा जी के भक्तों द्वारा विशाल चुनरी पद यात्रा का शुभारंभ नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम के हनुमान मंदिर से प्रारंभ की गई।

सर्वप्रथम यात्रा के प्रारंभ में वीर बजरंगी हनुमान जी महाराज का पूजन किया तत्पश्चात यात्रा का शुभारंभ हर हर नर्मदे के जयकारों के साथ कर माँ खेरापति माता जी का पूजन कर यात्रा का प्रारंभ हुआ जिसमे गांव व क्षेत्र के सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ग्राम के लोगो द्वारा यात्रा का स्वागत पुष्प से एवं तिलक लगाकर किया गया।

इस विशाल नर्मदा चुनरी यात्रा में लगभग 175 लोग शामिल है जो यात्रा आज से प्रारंभ हुई वह 12 फरवरी को नरसिंहपुर के बरमान सूरज कुंड नर्मदा घाट पर पहुँचकर चुनरी अर्पित कर यात्रा का समापन किया जाएगा।यात्रा में शैलेन्द्र केशरबानी, उपेन्द्र सिंह, दिकपाल ठाकुर,अयोध्या चंद्रवंशी,संजय सिंह,राजेश तिवारी,तुलाराम प्रजापति,बलराम सिंह,मोहित साहू,भारतसिंह,राय सिंह,हरिओम सिंह ,राजू,तन्मय सिंह,आशु,देवेंद्र,गोलू,हरिराम,राकेश ठाकुर ,सुजीत, सचिन एवं इत्यादि गणमान्य नागरिक चुनरी यात्रा पर शामिल हुए।

यात्रा का आयोजन युवा वर्ग के लोगो द्वारा किया गया जिन्होने बताया कि यात्रा नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में किया गया है जो आज शुरुआत की गई है जिसमे हम लोग लगभग 120 किलोमीटर की यात्रा 3 दिन में पूर्ण करेंगे जब दिनांक 11/02/19 को बरमान पहुचेंगे ओर 12 को शुवह चुनरी चढ़ाकर माँ नर्मदा जी के सूरज कुंड में स्नान कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

Ndtv18 लाइव न्यूज़ के लखनादौन से प्रीतम सिंह राजपूत की रिपोर्ट