Ndtv18 अलीराजपुर से बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट 

आंबुआ :- अभी तो जनवरी माह प्रारंभ हुआ है कि आंबुआ सहित आसपास के सभी नदिया एवं नाले में पानी खत्म होने लगा है। जबकि अभी 2 माह और ठंड का माह चलने वाला है उसके बाद गर्मी चालू होगी मगर पानी की समस्याओं अभी से ही सामने आने लगी है ।आंबुआ सहित आसपास के सभी क्षेत्रों में छोटे-बड़े नदी नालों में पानी खत्म हो चुका है जिसके चलते आम आदमी सहित जानवरों को पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है ।जब गर्मी आएगी उस समय कितना बड़ा जल संकट सामने आने वाला है इसका अंदाजा अभी से लगाया जा सकता है।

मगर यहॉ बहता रहता पानी 

मगर आंबुआ में जल सप्लाई के लिए बनाई गई बरसों पुरानी पानी की टंकी में लगे ( वाल )खराब होने से हजारों लीटर पानी रोज व्यर्थ बहता रहता है । जिसका कई बार समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित हो चुका है मगर पंचायत सहित संबंधित विभाग अधिकारियों अभी तक इस बात को गंभीरता से नहीं लिया है ।आने वाला समय जल संकट भरा होगा । समय रहते व्यर्थ बह रहा पानी को नहीं रोका गया तो आने वाले समय में नल जल योजना के अन्तर्गत सप्लाई किया जा रहा पानी भी समय पर नहीं मिल पाएगा।

इनका कहना है –
टंकी परिषर निवासी खुजेमा बोहरा एवं फिरोज खॉ ने बताया कि टंकी के पास बने होद मे वाल खराब होने से रोजाना हजारो लीटर पानी व्यर्थ मे बहता रहता है और पानी एकत्रित होने पर यहा मच्छर भी होते है जिससे हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पढता रहता है ।

हमने अभी कुछ दिनो पहले ही नये वाल बदलवाये है । अगर फिर भी लिकैज है तो उसे बदलवा दिया जायेगा ।

– गीलदारसिह चौहान
सचिव ग्राम पंचायत आम्बुआ