लखनादौन -आज लखनादौन के समस्त मुस्लिम समुदाय द्वारा जुम्मा के दिन शुक्रवार मस्जिद में एकत्रित होकर जमा के बाद मस्जिद से मुस्लिम भाइयों ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर रैली निकालें और पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद बंदेमांतरम के नारे लगाते हुए रैली को तहसील परिषद मै अमर शहीद स्मारक में वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा गया कि यदि पाकिस्तान ऐसी कायराना हरकत करता है तो हम इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे मुस्लिम समुदाय इस घटना की कड़ी निंदा करता है और भारत सरकार से यही मांग करता है किसका बदला जल्द से जल्द पाकिस्तान से लिया जाए।
Ndtv18 लाइव न्यूज़ के लिए लखनादौन से प्रीतम सिंह राजपूत की रिपोर्ट