मुम्बई से आये युवक की हत्या करने वाले कुख्यात बदमाश के फरार बेटे को तलैया पुलिस किया गिरफ्तार
(दो दिन पहले नाबालिक आरोपी ने चाकू मारकर की थी हत्या)
भोपाल : दिनांक 10/12/2020- वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में तलैया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दिनांक 05.12.2020 को मुम्बई से आये यूवक की तलैया क्षेत्र में हुई हत्या के मामले को महज छः घण्टे में पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की थी।
तलैया पुलिस द्वारा दिनांक 05.12.2020 को 887/20 धारा 294,324,307,302,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था । मामला जघन्य हत्या का गंभीर किस्म का होने से पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तर) के दिशा निर्देशन में टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुये महज छः घण्टे में प्रकरण के 02 आरोपी अब्दुल बहाब एवं मोहम्मद उजेफा को गिरफ्तार किया जाकर जेल भेजा गया था।
प्रकरण का मुख्य आरोपी बाल अपचारी जो घटना दिनांक से ही फरार था, जिसके संबंध में आज दिनांक 10/12/2020 को सूचना प्राप्त हुई कि हत्या के मामले में फरार अपचारी जो रेतघाट के पास में घूमते हुये दिखा है जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर शाहीन अपार्टमेंट तलैया से अभिरक्षा में लेकर थाने लाये। आरोपी से घटना में प्रयुक्त आलाजरर चाकू व अन्य सामग्री जप्त की गई।
पूर्व में आरोपी अब्दुल बहाब व उजेफा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, प्रकरण में सभी आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है।
सराहनीय भूमिका-थानाप्रभारी डी.पी.सिंह., सउनि आर.एस.राजपूत, प्रआर शैलेन्द्र, आर. रिजवान, जितेन्द्र, उमेश, प्रवीण की सराहनीय भूमिका रही ।