न्यूयार्क : अमेरिका के एक एक्टर ने हैगेन मिल्स ने पहले अपनी प्रेमिका की गोली मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। यह घटना अमेरिका के केंटकी की है। हालांकि हैगेन ने ऐसा क्यों किया इसका पता लगाने में जुटी है पुलिस।
पुलिस के मुताबिक हैगेन मिल्स ने पहले अपनी प्रेमिका एरिका फ्राइस की छाती में गोली मारी और बाद में खुद को कनपटी पर गोली मार लिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। दूसरी तरफ, एरिका की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसके हाथ और छाती पर गंभीर घाव हुए हैं। फायरिंग के दौरान उनकी चार साल की बेटी मौके पर मौजूद थी।हैगेन की अमेकिरा में बतौर एक्टर के रूप में काफी लोकप्रियता है। बॉस्केट वेबसीरीज में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था।वह टीवी धारावाहिकों के अलावा दो फिल्मों में भी काम किया था।