मुंगावली -आज दिन रविवार को बड़े ही धूमधाम से भीमराव अंबेडकर जी की 128 बी जयंती मनाई गई। नगर परिषद ग्राउंड से एक चल समारोह का आयोजन किया गया जो मुंगावली के प्रमुख मार्गो से होता हुआ वापस नगर परिषद ग्राउंड पर पहुंचा।
नगर परिषद ग्राउंड पर एक सभा का आयोजन किया गया। यहां अतिथियों द्वारा बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। यह आयोजन अहिरवार समाज द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा पर जोर दिया गया समाज के सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें। वहीं अतिथि द्वारा शराब ना पीना जुआ सट्टा इन कामों से बचने के लिए समझाए दी गई। वहीं इस मौके पर धन्ना लाल अहिरवार एडवोकेट आर पी सुनारिया सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
मुंगावली इकबाल जमीदार की रिपोर्ट