मायानगरी में द गोल्डन स्टार्स एंटरटेनमेंट द्वारा सिंगिंग कॉम्पिटिशन का भव्य आयोजन
मुंबई। गत 13 मई को गोल्डन स्टार्स एंटरटेनमेंट के तत्वाधान में मुंबई के बोरीवली वेस्ट गोराई प्रकाश स्टूडियो में एक रंगारंग सिंगिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। जिसके सूत्रधार फिल्म डायरेक्टर परवेज अख्तर ने इस शो को बहुत ही सुंदर एवं गरिमामय ढंग से आयोजित किया। इस शो में केके सिंगर जी ने देशभक्ति पर बहुत ही सुंदर गाना लोगों के सामने पेश किया। गाना गाते हुए वे भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे जिसे देखकर उपस्थित ऑडिएंस ने भी भावुक होकर स्टैंडिंग ओवशन द्वारा उनका सम्मान किया। गौरतलब हो कि केके सिंगर व पिताजी के पद चिन्हों इंडियन पर चलते हुए इंडियन नेवी से ताल्लुक रखते हैं।
इस शो में चीफ गेस्ट प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव राइटर / जर्नलिस्ट शशि दीप उपस्थित रहीं वहीं निर्णायक की भूमिका में रॉकस्टार सिंगर नताशा बिलीमोरा,
सिंगर/टीचर जिगना भट्ट वॉइस ऑफ लता जी तथा प्रोफेशनल सिंगर सुश्री महक शेख़ रही। इस भव्य कार्यक्रम में संगीत साधकों, गायकों, गायिकाओं और मीडिया जगत के अभ्यागतों का जमावड़ा रहा। गायन प्रतियोगिता में नवोदित गायकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने मधुर गायन से खूब वाहवाही बटोरा। प्रतियोगिता में
प्रथम पुरस्कार अनुराधा कुलकर्णी, द्वितीय पुरस्कार योगेश कृष्णा पड़वानकर और तृतीय पुरस्कार समीर शेख़ को मिला जिन्हें मोमेंटो और सम्मान निधि देकर सम्मानित किया गया और बाकी सभी प्रतिभागियों को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम के सपोर्टर प्रकाश स्टूडियो और रमेश भाटिया, पूनम भाटिया म्यूज़िक लवर्ज ग्रुप और शो स्पॉन्सर स्टारलाइट फिल्म यूनिटी प्रोडक्शन और जीएनबी न्यूज सेवन ने कलाकारों का हौसला अफजाई किया।
ऑर्गनाइजर फिल्म डायरेक्टर परवेज अख्तर ने बताया कि द गोल्डन स्टार्स एंटरटेनमेंट ऐसे ही बहुत सारे प्रोग्राम ऑर्गनाइज करता है और नए-नए कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। चीफ गेस्ट शशि दीप, प्रतिभागियों व समस्त ऑडिएंस ने आयोजक परवेज की भूरि भूरि प्रशंसा की। शशि दीप ने ऐसे आयोजनों को समाज के लिए एकता व भाईचारा के सत्य वसुधैव कुटुम्बकम को जीवंत करने का सरल और सकारात्मक उपाय बताया।