दिव्यांग जन का हुआ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान
मुंबई महाराष्ट्र के मेयर हाल में भारतीय तिरंगा गौरव अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ।
मुंबई से संपत आनंद राव जाधव की रिपोर्ट।
प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सुंदरी ठाकुर के मार्गदर्शन में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में देश भर के प्रतिभावान दिव्यांग जन बच्चों,कलाकारों ने अपने अपने जोहर का प्रदर्शन किया। नृत्य,गान सहित अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया।
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भोपाल से पधारे प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस सहित मुंबई महाराष्ट्र निवासी अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर लेखिका साहित्यकार डॉ शशि दीप ने तमाम सहभागियों को पुरस्कार एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सुंदरी ठाकुर ने इस अवसर पर सैयद खालिद कैस सहित लेखिका साहित्यकार डॉ शशि दीप का स्वागत अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुंबई महाराष्ट्र की फिल्मी हस्तियों सहित फिल्म निर्माता निर्देशक रविंद्र अरोरा,फिल्म कलाकार राकेश गोयल ,अभिनेत्री सरगम खान ,रोमा अरोरा सहित अन्य का भी सम्मान हुआ। कार्यक्रम के आयोजक राकेश रोशन के सफल संचालन में संपन्न इस कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सुंदरी ठाकुर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।