सैयद ख़ालिद कैस की विशेष रिपोर्ट 

भोपाल –  प्रदेश के मुख्य मन्त्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव के नज़दीक आने के खौफ़ से इस कदर चिंतित है कि वह अपने आपको जनता के समक्ष प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप मे हाज़िर करने पर उतारू है । करोड़ों के एयर कंडीशनर सर्व सुविधा युक्त रथ पर सवार शिवराज सिंह जन आशीर्वाद यात्रा के नाम पर प्रदेश के दौरे पर हैं , अपनी सिमटती आस्था और गिरते जनाधार को बचानें के लिये लोक धन का दुरुपयोग करने वालें शिवराज सिंह ने प्रदेश को कर्ज से गले गले तक डूबा रखा हैं । जन आशीर्वाद यात्रा के खर्च के सम्बंध मे माननीय हाई कोर्ट ने जवाब भी मांग लिया हैं , परन्तु शिवराज मामा हैं कि अपनी हेँकड़ी से बाज नही  रहे ।

आदिवासी बहुल क्षेत्र के तेंदूपत्ता हितग्राहियों को रसायन युक्त जूते चप्पल वितरण का मामला शांत हुआ नही था कि एक और मामला उजागर हो गया ।  हमारे प्रतिनिधि सैयद शहजाद हुसैन द्वारा जो मामला उजागर किया हैं उससे सरकारी अमले द्वारा बरती गई अनियमतता ने शिवराजसिंह की छवि को धुमिल कर दिया हैं ।

क्या हैं मामला

हमारे प्रतिनिधि सैयद शहजाद हुसैन के मुताबिक़ मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना का शुभारंभ आनन-फानन में किया गया । बेटा हिंदू और बापू मुसलमान दर्शा दिया गया,  पंजीयन प्रमाण पत्र दे दे दिया गया और पंजीयन प्रमाणीकरण पर हितग्राही की फोटो लगने थी जबकि मुख्यमंत्री ने खुद की फोटो लगवा दी।

यह मामला इस बात का प्रमाण हैं कि शिवराज सिंह के सलाहकार उनकी लुटिया डुबाकर ही दम लेंगें । जन कल्याण संबल योजना मे प्रदान किये गये प्रमाण पत्रों मे हितग्राही का फोटो लगना चाहिये था , परन्तु अपने प्रचार के लिये शिवराज सिंह ने अपना फ़ोटो लगवा दिया । दूसरा सरकारी अमले ने प्रमाण पत्रों की जाँच बिना जारी करना भारी अनियमतता को उजागर करता हैं , बेटा हिन्दू बाप मुसलमान के नाम की त्रुटि का जिम्मेदार सरकारी अमला हैं , नाजाने कितने प्रमाण पत्र इस तरह के प्रिंट हुये होंगे , जिनका कोई अस्तित्व ही नही , अर्थात अब उनको दुबारा प्रिंट के नाम पर फ़िर लोक धन की आहुति चढ़ेगी और फ़िर भ्रष्ट तंत्र घी मे हाथ धोयेगा ।