अलीराजपुर से बृजेश खण्डेलवाल कि रिर्पोट

अलीराजपुर । आज़ मुख्य मन्त्री शिवराज सिंह चौहान  की जनआशीर्वाद यात्रा ने अलीराजपुर पहुँची । मुख्यमंत्री हेलीपैड पर उतरकर कार से बस स्टेण्ड पर पर पहुंचे , वहा से नगर के प्रमुख मार्गो से जन आशीर्वाद यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी । नगर मे सभी समुदाय के लोगो ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया ।

टंटिया भील की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजली दी-
मुख्यमंत्री ने दाहोद नाके अलीराजपुर मे टंटिया भील की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजली दी । वहा पर सैकड़ों की तादाद मे आदिवासी संगठन ने अपनी विभिन्न मॉग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा । इसके बाद चन्द्रशैखर विज्ञान पार्क)(सांस पार्क) का एवं 22 करोड़ रुपये की लागत से सर्व सुविधा युक्त कलेक्टर ऑफिस का लोकार्पण किया । वही से सीधे कालेज ग्राउंड पर सभा स्थल पर पहुंचकर जन सभा को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहॉ कि हमने तुम्हारे लाडले विधायक नागरसिह चौहान एव माधौसिह चौहान के कहने पर विकास की गंगा बहायी है । बच्चियो के लिये बड़े-बड़े छात्रावास और स्कुलो का निर्माण किया है । अलीराजपुर को विशाल कलेक्टर ऑफिस दिया है , ऐसा विशाल भवन भोपाल मे भी नही है । विधायक नागरसिह चौहान ने जल की समस्या को लेकर मॉग कि थी । मैने नर्मदा का जल पुरे जिले मे लाने के बड़ी योजना दी है । पुरे जिले के गॉव मे पानी जायेगा । हर किसान भाई अपनी खेती नर्मदा के पानी से कर सकता है ।
इस जिले को विधायक की मॉग पर पोलिटेक्निक कॉलेज की शौगात दी है । हर किसान का बेटा वहा पर पढाई कर इस जिले का नाम रोशन करे ।

यात्रा आम्बुआ के लिये रवाना हुई
मुख्यमंत्री की आशीर्वाद यात्रा आम्बुआ मे सभा स्थल पर पहुचती उससे पहले हनुमान मंदिर चौराहे पर सैकड़ों अतिथी शिक्षकों ने जन आशीर्वाद यात्रा के रथ के सामने खड़े होकर अपनी नंगे पुरी करने के लिये मारे लगाये और अपनी विभिन्न मॉगो को लेकर ज्ञापन सौंपा ।इस पर मुख्यमंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया । साथ स्थानीय अमित डावर ने भी मुख्यमंत्री को पुलिस द्वारा अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुये ज्ञापन सौंपा ।

आम्बुआ बस स्टैण्ड पर सभा को सम्बोधित करते हुये  मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान ने कहा आज मै और आपके क्षेत्र के विधायक माधौसिह डावर को लिये आशीर्वाद लेने आये है । आप हमे आशीर्वाद दो मै आपको विश्वास दिलाता हूँ । आपके क्षेत्र मे विकास की गंगा बहा दुगॉ । आपके विधायक माधौसिह डावर को मजबूत करो । इस यात्रा को लेकर युवा नेता विकास माहेश्वरी लगातार सक्रिय थे । यहॉ से यात्रा जोबट के लिये रवाना हो गई ।