भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव 2018 के सम्पूर्ण मप्र मेँ मतदान अंतिम दौर की और हैं , समस्त विधानसभाओं मेँ मतदान का प्रतिशत 55से 60 के बीच चल रहा हैं । ख़बरे आजतक द्वारा ज़िले बार प्रतिशत हमारे पाठकगण के लिए प्रस्तुत हैं । 

मुरैना। दिमनी विधानसभा के जोहा गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता वोटर को मारी कुल्हाड़ी, बीजेपी के एजेंट रामखिलाड़ी सिंह तोमर पर आरोप, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

भिण्ड- मेहगांव के मोहनपुरा गांव में पोलिंग बूथ नंबर 218 पर युवक को मारी गोली। गंभीर हालत में युवक जिला अस्पताल में भर्ती। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी डॉ राजकुमार के समर्थकों पर आरोप। प्रत्याशी डॉ.राजकुमार को मेहगांव थाने में किया गया नजरबंद।
बुरहानपुर। शास्त्री वार्ड 1 में वोट डालने आए मतदाता सतीश अग्रवाल का नाम मृत मतदाताओं की सूची में मिला। हंगामा।
छिंदवाड़ा। पीपला नारायण वार गांव में दो पक्षों के विवाद के बाद भारी पुलिस बल तैनात, शांतिपूर्ण मतदान के लिए 144 धारा लगाई गई।
भिण्ड। अटेर के रमा गांव में पोलिंग बूथ नंबर 109 में पोलिंग एजेंट समेत 4 लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला,पोलिंग एजेंट समेत चार घायल,एजेंट ने कांग्रेस समर्थकों पर लगाया हमले का आरोप,सुरपुरा थाना क्षेत्र का मामला
सतना: विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान से ईटमा नवीन और तुर्की ग्राम ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। 13:30 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा।

कोलारस में पोलिंग बूथ पर कांग्रेस का हमला
शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस विधानसभा से आ रही है कि विधानसभा के ऐडवारा गांव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बूथ पर कब्जा करने का प्रयास किया। भाजपा ऐजेंट कमल लोधी ने रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने बूथ के अंदर ही मारपीट कर दी। मारपीट करने वालों में प्रदीप, लाखन, राजा भैया, सुरेंद्र यादव सहित एक दर्जन लोगों के नाम सामने आए।

अटेर में मतदान केंद्र पर हमला, भाजपा ऐजेंट घायल
भिंड। अटेर में पोलिंग बूथ नं 109 पर भाजपा एजेंट अभिषेक मिश्रा पर हमला। वो घायल हो गए हैं। यहां फर्जी मतदान को लेकर झगड़ा हुआ। आधा दर्जन से अधिक लोगों ने किया हमला। घायल भाजपा नेता सुरपुरा थाने पहुंचे।

भिंड में मतदान के दौरान फायरिंग
भिण्ड। विधानसभा के जनपद पंचायत कार्यालय में स्थित मतदान केंद्र 122, 120 पर फायरिंग। सपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह के समर्थक दीपक सिंह कुशवाह ने की फायरिंग। पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कांग्रेस नेता वीरेन्द्र शुक्ला ने यह फोटो वायरल किया है

शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के ग्राम एडबारा में भाजपा कार्यकर्ता कमलसिंह लोधी के साथ काँग्रेसियों ने की मारपीट।
हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा के काँग्रेस प्रत्यासी अभिजीत शाह पर हमला
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा: 
पूरे प्रदेश से वोटिंग मशीनें खराब होने की ख़बरें आ रही है। हमारे लोकतंत्र में नागरिकों का मत ही उनकी आवाज़ है। इसको कुचलने की कोशिश अत्यंत चिंताजनक है। मैं चुनाव आयोग से निवेदन करता हूँ कि तत्काल संज्ञान लेकर सुनिश्चित करे कि बगैर रुकावट और गड़बड़ी के निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हो।

सिर्फ कांग्रेसी बूथों पर ईवीएम खराब हो रही है: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने #EVM में खराबी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कई ऐसे मतदान केंद्रों पर जो कांग्रेस के पक्ष के हैं, ईवीएम खराब होने के समाचार आ रहे हैं।

पहले ज्ञान फिर मतदान: चुनाव का बहिष्कार कर दिया
सतना। मैहर विधानसभा के ग्राम पंचायत मड़ई में ग्रामीणों ने स्कूल के उन्नयन को लेकर मतदान का किया सामूहिक बहिष्कार, अभी तक नहीं पड़ा एक भी वोट।

निर्वाचन आयोग के हेल्पलाइन नंबर: सिर्फ घंटी बज रही है
सुल्तानगंज। बूथ नंबर 129, 130, उमरहारी मरखंडी की ईवीएम में खराबी होने के कारण मतदान शुरू नहीं हुआ, निर्वाचन आयोग के हेल्पलाइन नंबर 1950 पर नही मिल रहा कोई जवाब, फ़ोन की घंटी बजती है लेकिन कोई जवाब भी नहीं दे रहा।
भोपाल। आकृति गार्डन नेहरू नगर में EVM खराब, नहीं शुरू हुआ मतदान….मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा के काजीबसई गाँव के मतदान केन्द्र 103 पर मॉकपोल के दौरान ईवीएम खराब।
भोपाल। दक्षिण पश्चिम में कई जगह ईवीएम खराब, ईवीएम खराब होने के विरोध में कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा धरने पर बैठे। मध्य विधानसभा मेँ भी ईवीएम खराब होने के कारण मतदान देर से आरम्भ हुआ । कॉंग्रेस प्रत्याशी ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी से कुछ मतदान केंद्रों मेँ मतदान का समय बढ़ाने की मांग की । वही इतवारा स्थित मतदान केंद्र के पास बिजली खम्बे मेँ आग लगने से अफरातफरी मची ।
बड़वानी। सेंधवा विधानसभा में चुनावी हिंसा, झापड़ी पाडला गांव में घुसने को लेकर विवाद में फायरिंग, नाराज लोगों नें 2 बाइकों को लगाई आग, केस दर्ज।
होशंगाबाद। इटारसी के मतदाता केन्द्र फ्रेंड्स स्कूल में बने आदर्श  केंद्र की EVM खराब, मतदान केन्द्र पर भारी भीड़, मतदाताओं की लगी लंबी कतार, मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर।
बुरहानपुर। 5 VVPAT मशीन और दो EVM मशीनें बदली गई,उज्जैन में दो ईवीएम मशीन  बदली गई,अलीराजपुर में 11 VVPAT मशीनें बदली गई।
सतना। विधानसभा के पोलिंग बूथ नंबर 3 में अब तक नही हुई मतगणना, लोग हो रहे परेशान।
जबलपुर। सेंट जोसेफ पोलिंग बूथ नंबर 81 की ईवीएम खराब,MGM स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र की भी खराब हुई मशीन।
झाबुआ। ग्राम ककरादरा स्थित बूथ नंबर 209 की ईविएम में आई खराबी, 1 घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान।
चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी को हार्टअटैक
इंदौर। विधानसभा 5 में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी को हार्टअटैक, दिपिका बाल मंदिर नेहरू नगर के पीठासीन अधिकारी कैलाश पटेल को ड्यूटी के दौरान आया हार्ट अटैक, शैल्बी हास्पिटल में भर्ती।

बैतूल। विधानसभा क्षेत्र 131 बूथ नंबर 74 की ईवीएम खराब, अब तक मतदान नहीं हुआ शुरू, अधिकारी पहुंचे, दो वार्डों के लोग मतदान करने खड़े। जीटीवी की खबर।
भोपाल। गोविंदपुरा विधानसभा के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला भवन बागमुगालिया अरविन्द बिहार पोलिंग बूथ 315 पर EVM खराब, शुरू नही हो सका मतदान, पोलिंग बूथ के बाहर मतदान करने बालो की लंबी कतार।
भिण्ड। विधानसभा के वार्ड नंबर 8 में  राजेन्द्र कॉन्वेंट पोलिंग बूथ पर भाग 60 और 61 की ईवीएम खराब, मतदाता वोट डालने के लिए हो रहे परेशान।
भोपाल। मुख्य चुनाव पदाधिकारी बीएल कांताराव के बूथ की ईवीएम खराब, मतदान करने के इंतजार में बैठे हैं। 


सतना। टिकुरिया टोला शासकीय माध्यमिक शाला में पोलिंग बूथ नंबर 181  में EVM खराब, 8 बजे से शुरू होनी थी वोटिंग, लोग हो रहे परेशान, बूथ अधिकारी ने बताया 1 घंटे के बाद होगी वोटिंग।

  • होशंगाबाद। इटारसी के बूथ नंबर 224 की ईवीएम मशीन में आई तकनीकी गड़बड़ी, आधे घंटे लेट शुरू हुआ मतदान।
इंदौर । जिले के क्षिप्रा थाना क्षेत्र में एक लाल रंग की कार से पुलिस ने 7 लाख रुपए बरामद किए हैं। कार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री देवराज सिंह परिहार भी सवार थे। बताया जा रहा है जिस कार से रुपए मिले हैं, वो सांवेर सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश सोनकर के चुनावी कार्य में लगी है।
जानकारी के मुताबिक देवराज सिंह कार से सांवेर से क्षिप्रा की ओर जा रहे थे, तभी हतूनिया चौराहे पर कुछ ग्रामीणों ने शंका होने पर इस कार को रोक लिया था। ग्रामीणों ने जब कार नम्बर MP09 BA 6711 में नोट की गड्डियां देखी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में रखी नगदी और प्रचार सामग्री को जब्त कर लिया है।
कार उज्जैन के रहने वाले अंकित नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है। पुलिस अब कार मालिक और बीजेपी नेता देवराज सिंह परिहार को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। खास बात ये है कि कार पर आगे की ओर पुलिस का लोगों भी लगा हुआ है।