अपराध समाचार

बैतूल -औधोगिक नगरी सारनी के सतपुड़ा प्लांट के कर्मचारी के आवास से 9 लाख रुपए की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है की मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग में कार्यरत लीलाधर पाटिल के सरकारी आवास सुपर डी मकान नंबर 494 पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 9 लाख रुपए का सामान ले उड़े। चोरी की घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर चोरी का खुलासा करने का प्रयास शुरू कर दिया है।

शिकायतकर्ता सुमित पाटिल पिता लीलाधर पाटिल ने बताया कि 28 नवंबर मतदान के दिन मतदान करने के बाद वह सहपरिवार कार से 2 बजे खंडवा के लिए रवाना हुए थे। इसकी जानकारी पड़ोस में रहने वाले को थी। 30 नवंबर को रात 9 बजे जब वापस सारनी पहुंचे और घर की फेंसिंग का गेट खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे में ताला तो लगा था किंतु कुंदा टूटा हुआ था।

अंदर प्रवेश करके देखा तो तीनों रूम में सामान तितर-बितर पड़ा था। दोनों अलमारी के ताले टूटे पाए गए। दीवाल पर लगी एलईडी टीवी भी गायब थी। घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल सारनी पुलिस को दी। जिस पर रात्रि में एएसआई फतेह बहादुर सिंह ने आकर जांच में पाया कि चोरों के फिंगर प्रिंट डिस्क लाइन के सेट टॉप बॉक्स के बॉक्स पर तथा अलमारी की कांच पर दिख रहे थे। जांच करने आए फतेह बहादुर सिंह ने पीड़ित परिवार को कहा कि अभी आप लोग कोई सामान को हाथ नहीं लगाना, सुबह 10 बजे तक हम बैतूल से फिंगर प्रिंट टीम को बुलाएंगे। जिस से चोरों को पकड़ने में आसानी होगी ।

 क्या क्या सामान क्या चोरी ? 

लमारी में रखे नगदी 33 हजार रूपए, एलइडी टीवी 50 हजार, सोने के दो सेट जिसमें हार, कंगन, झुमके, बिंदिया, सोने की चेन, अंगूठी सभी का वजन 200 ग्राम था तथा दो जोड़ पायल, चांदी आधा किलो सहित छोटे-मोटे जेवर, घरेलू सामान की कुल रकम शिकायतकर्ता द्वारा 9 लाख रूपए बताई जा रही है।

 बैतूल से आई टीम ने की जांच शुरू

एक दिसंबर सुबह 10:30 बजे बैतूल से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम आई और उन्होंने घर की बारीकी से जांच शुरू कर दी बहुत सी जगह फिंगरप्रिंट्स पाए गए। सारनी पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

घोड़ा डोंगरी से देवी प्रसाद मालवीय की रिपोर्ट