ब्रेकिंग न्यूज़-जावेद ख़ान की ख़बर
भोपाल -मप्र कॉंग्रेस कमेटी ने कल एक अजीबो ग़रीब फरमान जारी कर टिकट के दावेदारों के होश फ़ाख़्ता कर दिये । पीसीसी से कल जारी आदेश के अनुसार कॉग्रेस में विधानसभा टिकट के लिए अब जरूरी होंगे फ़ेसबुक पेज़ पर 15 हज़ार लाइक और ट्विटर पर 5 हज़ार फॉलोअर। तभी मिलेगा टिकट।
टिकट देने से पहले देखी जाएगी सोशल मीडिया में पकड़
पीसीसी से जारी फरमान में कहा गया है कि टिकट की दावेदारी करने वाले के पास बूथ के लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप होना चाहिये ।
दावेदारों के साथ ही वर्तमान विधायक और प्रदेश पदाधिकारियों से भी मांगीं सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता की रिपोर्ट।
15 सितम्बर तक सभी को देनी होगी रिपोर्ट।