छतरपुर-छतरपुर जिले की राजनगर अदालत में प्रथम वर्ग न्यायाधीश एस एस जमरा की अदालत में आम आदमी पार्टी के अजय मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व अन्य के खिलाफ परिवाद पेश किया, जिसमें आरोप लगाया है कि खजुवा आगमन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के झंडा फहराने के समय भारत का राष्ट्रगीत गाया गया था, जिससे राष्ट्र ध्वज का अपमान हुआ, इस मामले में अगली सुनवाई 8 /9/2018 को होगी।
राष्ट्रीय ध्वज अपमान अधिनियम के इस संपूर्ण प्रकरण में आरोपी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की महिला बाल विकास राज्य मंत्री ललिता यादव व भाजपा छतरपुर जिले के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह को बनाया गया है।
छतरपुर से खेमराज चौरसिया की रिपोर्ट