जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल (सेक्टर 22 रोहिणी दिल्ली ) में मदर्स डे की धूम” श्रीमती नीना गोयल’ एक विशेष अतिथि के रूप में !

दिल्ली ।9 मई ,2023 ‘ को रोहिणी, सेक्टर- 22 स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में ‘मदर्स डे ‘बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा ‘दसवीं स’ के विद्यार्थियों द्वारा एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मदर्स डे पर विद्यालय की माननीय प्रधानाचार्या ‘श्रीमती निशा अनेजा ‘ने ‘श्रीमती नीना गोयल’ को एक विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जो कि हमारे विद्यालय के छात्रों अयान गोयल और पारस गोयल की माता और ‘हमारा मिशन डिग्निटी’ नामक गैर सरकारी संस्थान (एनजीओ) की अध्यक्षा हैं। सर्वप्रथम इनका स्वागत प्रधानाचार्या ‘श्रीमती निशा अनेजा’ के कर कमलों द्वारा हरियाली का प्रतीक नन्हा पौधा देकर किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि ‘श्रीमती नीना गोयल’ ने ओलंपियाड और अन्तर्सदनीय प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार के माध्यम से नवाज़ कर उनका उत्साहवर्धन किया। अन्तर्सदनीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विवेकानंद सदन के छात्र रहे।

हमारे नन्हे कर्णधार व प्रमुख विजेता थे –

*निष्का गुप्ता ( दसवीं – डी )

*श्रेष्ठ गोयल ( दसवीं – बी )

*प्रणव रॉय ( नवीं – डी )

*राशि मित्तल ( नवीं – ई )

इसके साथ ही माननीय महोदया ने हमारे विद्यालय की नन्ही कवयित्री ‘दिवशींन कौर’ द्वारा रचित पुस्तक ‘levitating – A collection of poems’ का पर्दार्पण कर अन्य छात्रों को भी लेखन कौशल के विकास हेतु प्रेरित किया जो कि वास्तव में छात्रों की लेखन शैली में सुधार हेतु सराहनीय प्रयास रहा।

विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यालय की अध्यापिकाओं ‘श्रीमती हरिंदरजीत कौर’ एवं ‘श्रीमती प्रीति मित्तल’ को भी उनके रचनात्मक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मॉं और बच्चे के अटूट प्रेम को दर्शाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देखते ही बनती थी। कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या ‘श्रीमती निशा अनेजा’ ने सभी को ‘मदर्स डे ‘की बधाई दी तथा समाज सेविका एवं एक मॉं ‘श्रीमती नीना गोयल’ का धन्यवाद किया।