विधायक आरिफ मसूद ने कहा सत्य की जीत हुई न्यायालय से मुझे इंसाफ मिला
नफरत फैलाने वालो के मुंह पर तमाचा
भोपाल ।विधायक आरिफ मसूद को आज जबलपुर उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिली विधायक आरिफ मसूद शाम 4:00 बजे पीसीसी कार्यालय पहुंचे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पीसीसी कार्यालय पर उपस्थित थे पीसीसी कार्यालय पहुंचते ही विधायक आरिफ मसूद का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरती उतार कर तिलक लगाकर स्वागत किया पीसीसी कार्यालय में प्रदेश महामंत्री श्री राजीव सिंह जी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री जेपी धनोपिया जी, श्री अब्बास हाफिज, श्री अवनीश भार्गव, सहित कांग्रेस के कईं वरिष्ठ नेता उपस्थित थे! पत्रकार वार्ता में
पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मेरी छवि धूमिल करने के लिए मुझ पर झूठे प्रकरण लगाए गए हैं मैंने इस प्रकार की किसी भी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया अगर सरकार के पास ऐसा कोई वीडियो हो तो वह प्रेस मीडिया को दें सरकार के पास ऐसा कोई भी वीडियो नहीं है आज माननीय न्यायालय द्वारा मुझे अग्रिम जमानत दी गई है मैं न्यायालय का आभार व्यक्त करता हूं
सरकार मेरी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है मैं लगातार गरीब मजलूम जनता की आवाज को उठाता रहूंगा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ मेरा संघर्ष जारी रहेगा
मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरे लिए दुआएं की।