समाज सेवी मिनी बुई ग्याति प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स डिजिटल मीडिया विभाग की अरुणाचल प्रदेश की संयोजिका नियुक्त
मुम्बई। पत्रकारों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध क्रांतिकारी पत्रकारों के अखिल भारतीय पंजीकृत संगठन” प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” के डिजिटल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती शशि दीप मुंबई ने संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट की सहमति से अरुणाचल प्रदेश की समाज सेवी श्रीमती मिनी बुई ग्याति को प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स डिजिटल मीडिया विभाग की अरुणाचल प्रदेश इकाई की प्रदेश संयोजिका नियुक्त किया गया है।
श्रीमती शशि दीप मुंबई के अनुसार समाज सेवी श्रीमती मिनी बुई ग्याति पूर्व मिसेज इंडिया 2020, मिसेज इंटर नेशनल क्वीन Dubai, 2021 सहित अरुणाचल किड्ज़ फेशन शो और नेशनल किड्ज़ फेशन शो की संस्थापक निदेशक भी हैं। वर्तमान में श्रीमती मिनी बुई ग्याति नेशनल पीपुल्स पार्टी अरुणाचल प्रदेश की महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व निभा रही हैं।
समाज सेवी श्रीमती मिनी बुई ग्याति “प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” के डिजिटल मीडिया विभाग की अरुणाचल प्रदेश इकाई की प्रदेश संयोजिका के रूप मे संगठन के प्रचार प्रसार मे सहयोग करेंगी।