हरदा– जिले में विगत 3 साल से कार्यरत MILIFESTYLE GLOBAL PRIVATE LIMITED कार्य कर रही है जो की भारत सरकार के आयुष मंत्रालय से प्रमाणित आयुर्वेदिक दवाइयाँ है और साथ होम केयर पर्सनल केयर और जैविक कृषि के उत्पाद है जो एक स्वस्थ भारत का निर्माण कर रहे हैं वही ये दूसरी ओर युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे है जो भारत सरकार के स्कील इंडिया और कौशल विकास से जुड़ा हुआ है।

29 एवं 30 सितंबर को इंदौर के फाइव स्टार होटल में दो दिनों की कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस कार्यशाला में हरदा, खिरकिया ,खंडवा, झारखंड, कोरवा , छत्तीसगढ़ से 65 इस कार्यशाला में हिस्सा लिया और साथ ही इंजाय भी किया। कुछ लोगों को पहली बार ही ऐसी लकजरी लाइफ देखने का मौका मिला सभी ने बहुत इंजाय किया।

इस कार्यशाला में ट्रेनिंग देने श्री मनीष सिंह राजन सिंह और राजेश सिंह आये और लाइफ चेंगिंग करने के बारे में बताया किस प्रकार एक दिन उनको यह कानसेपट मिला और आज उनकी लाइफ चेंज हुई और आज वही कानसेपट से आम लोगों के सपने पूरे करने का लक्ष्य लेकर ही कार्य किया जा रहा है साथ ही घूमाने के लिए भी कभी गोवा बाम्बे और इंदौर के अलावा भी थाइलैण्ड दुवाई आदि जगह घूमने का मौका मिल रहा है ।21वी सदी का बिजनेस यही है।

हरदा से अमृत कौर की रिपोर्ट @9754438243