अनूपपुर 03 दिसम्बर 2018/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित प्रेस ब्रीफ़िंग में अनूपपुर ज़िले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथियों का निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू सम्पादन में सक्रिय सहयोग करने एवं मतदाता जागरूकता अभियान में सतत सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए सराहना की।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया मीडिया को जानकारी प्रदाय हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्था की जाएगी। इस हेतु मतगणना केंद्र परिसर में मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया सेंटर पर टेलीफ़ोन इंटरनेट फ़ैक्स आदि की सुविधा रहेगी। आपने मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। अधिकृत अधिकारियों के साथ बैचो में मीडिया प्रतिनिधि मतगणना हाल जा सकेंगे। वहाँ पर कोई भी स्थिर कैमरा या स्टैंड ले जाने की अनुमति नही है हैंड हेल्ड कैमरा ले जाने की अनुमति होगी। कलेक्टर ने बताया कि रिकार्डिंग करते समय प्रतिनिधि इस बात का विशेष ध्यान रखें की ईवीएम की ऐसी फूटेज या फ़ोटो न लें जिससे गोपनीयता भंग हो। रिकार्डिंग फ़ोटो हेतु चिन्हित स्थल तक जाने की ही अनुमति होगी। आपने सभी प्रतिनिधियों से कहा अपना पास सदैव अपने पास रखे माँगे जाने पर दिखाए एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों सशस्त्र सुरक्षा बलों, एसएएफ़ एवं पुलिस को सहयोग करें।

मतगणना स्थल की सुरक्षा एकदम पुख़्ता – पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि मतगणना केंद्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। एसएएफ़, सशस्त्र सुरक्षा बल एवं ज़िला पुलिस बल द्वारा सुरक्षा का कार्य किया जा रहा है।आपने बताया बिना विधिवत अधिकृत पास के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नही दिया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि मतगणना से जुड़े अधिकारियों एवं अन्य व्यक्तियों के लिए पृथक प्रवेश व्यवस्था है। आपने मीडिया प्रतिनिधियों से सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रवेश नियमो का अनिवार्य पालन करने के लिए कहा है ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। आपने मीडिया प्रतिनिधियों को अब तक के कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मतगणना दिवस में भी सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर॰पी॰ तिवारी, सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री अंकुश मिश्रा, डी॰एस॰पी॰ श्री अमित वट्टी, मीडिया प्रभारी ज़िला पंचायत श्री अमित श्रीवास्तव समेत अनूपपुर ज़िले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित थे।

अनूपपुर से वेद शर्मा की रिपोर्ट