भोपाल। मप्र विधान सभा चुनाव के बाद से ही पुरानी जेल परिसर में स्ट्रॉन्ग रुम के बाहर ईवीएम मशीनों की निगरानी कर रहे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सोमवार को भी मजबूती के साथ यहां डटे रहे ।
मंगलवार को मतगणना की वजह से जिला प्रशासन द्वारा उनके टेंट जेल परिसर से हटवा दिए जाने पर दक्षिण पश्च्मि क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा की मौजूदगी में दोपहर बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पुरानी जेल परिसर से बाहर आ गए लेकिन देर रात तक वह मैनगेट के बाहर सड़क किनारे खड़े हो गए और जेल
परिसर में आने जाने वालों पर पैनी नजर रखे रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम पूरी तरह से सर्तक हैं और अपने स्तर पर उनकी निगरानी रात भर जारी रहेगी।
इस दौरान कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के साथ पार्षद गुडडू चौहान, एडवोकेट खालिद हफीज , सुखलाल ठाकुर, यावर खान, दीपेश श्रीवास्तव , गोपाल बाजपेयी , अनस पठान, इमरान बेग नवाब , अंम्बिका सोनी, नगमा खान, करण शाक्या, अनूप पाण्डेय, सुनील रघुवंशी और जाहिद खान सहित बड़ी तादाद में
कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ ने स्ट्रॉन्ग रुम के बाहर कई दिनों से ईवीएम मशीनों की निगरानी कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।