मुम्बई में भव्य साहित्यिक समागम “मुक्तक – उत्सव भाषा का” का सफल आयोजन
मां टू मॉम का मंच एम टू एम माइक ने मनाया रंगारंग हिन्दी दिवस
मुम्बई। विगत शुक्रवार 8 सितंबर को माँ टू माॅम नामक एक प्रतिष्ठित ग्लोबल फोरम की शाखा “एम टू एम माइक द्वारा
महानगर के ठाकुर विलेज स्थित ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस और कॉमर्स में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में एक शानदार साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता Maa2mom की संस्थापक ज्योति अग्रवाल ने किया व ठाकुर कॉलेज के हिंदी साहित्य परिषद का प्रतिनिधित्व प्रोफेसर दीपक तिवारी, प्रोफेसर अमित सिंह एवं प्रोफेसर आलोक मिश्रा ने किया तथा प्रधानाचार्य चैताली चक्रबर्ती ने कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजकों तथा अभ्यागतों का उत्साहवर्धन किया। उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलित पश्चात हेमा नागर राव, सोनीता बेउरा, डिम्पल झाड़ू द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। उसके बाद विभिन्न प्रस्तुतियों से
पहले माँ टू मॉम की टीम पल्लवी नागर मेहता, हर्षा खन्ना, नीता सुंदराजू, निधि सिंह, सोनीटा ब्यौरा, तेज़ल भानुशाली गुप्ता का परिचय करवाया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में अनेकों जाने-माने कवि व कवयित्रियों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की मुख्य अभ्यागत प्रसिद्ध कवयित्री निर्मिका सिंह जी थीं जिन्होंने अपनी स्वलिखित कविताएं सुनाकर हिन्दी भाषा के प्रति सबको जागरूक किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुछ चुने हुए ख्यातिलब्ध हस्तियों जिनके नाम हैं राकेश तिवारी (द मिलेनियम पोएट), अभिनव नागर, कथाकार इला जोशी, अवंतिका बहुगुना, कवि सुनील उपाध्याय, प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव द्विभाषी लेखिका पत्रकार शशि दीप, वेलिस्ट और अनुवादक करण निम्बर्क, कवयित्री अलका अग्रवाल सिग्तिया, अनीता विजयवर्गीय, दिवाकर त्रिपाठी( कवि और अभिनेता), निहारिका मिश्रा( कवियित्री और कहानीकारi), नवीन सी चतुर्वेदी(अभिनेता और ब्रज भाषा कोच)
तथा कवयित्री अमिता केडिया को आमंत्रित किया गया था। सभी विशिष्ट अभ्यागतों ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया और अपनी प्रस्तुतियों से दिल जीत लिया। राकेश तिवारी की समोसा पर कविता, सुनील उपाध्याय जी शानदार प्रस्तुति, हिन्दी परिचर्चा, तुलसी, कबीर, रहीम के दोहे व शशि दीप संपादित 64 देश विदेश के कवियों की रचनाओं के संग्रह साहित्य शिखा का विमोचन उल्लेखनीय रहा। इसके अलावा वैशाली भेंडे एवं ग्रुप (प्रियति नृत्यालय) ने कथक नृत्य, XBX डांस (कृष्णा दवे एवं टीम) के जोशीले कंटेंपरी डांस, शुचि एवं हरिनी कालिया द्वारा मधुर गीत का भी दर्शकों व अतिथियों ने बहुत आनंद उठाया। माननीय अतिथियों को सम्मान स्वरूप जो उपहार दिए गए उन्हें *अदविषा गिफ्टिंग,* की ओर से मेहमानों के नाम वाला पेन, *9X वेल्थ फाइनेंशियल**सर्विसेज* ने डायरी, *कला गहन बाय प्रज्ञा* द्वारा हाथों से बनाए हुए चुंबक थे इन सबके साथ मां 2 मॉम द्वारा दिया गया पत्र सभी अतिथियों के दिल को छू गया। कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोग सम्मिलित हुए और हमारी जुबान हमारी शान हमारा अभिमान हिन्दी का जश्न मनाया। अंत में हर्ष गोपानी के साथ अन्य गायकों ने आशाएं गीत गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संध्या राठी एवं मीत मारू ने किया।