टीकमगढ़ – आज टीकमगढ नजर बाग मैदान में खेला गया सात दिवस लेदर वाल क्रिकेट महिलाओ का मैच समापन हुआ कार्यक्रम के सयोजक विनय प्रताप सिंह रहे।
आज अमर शहीद महिला अन्तर्राज्जीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फाइनल मैच राजस्थान और उत्तरप्रदेश की टीम में रोमांचक मैच खेला गया जिसमे राजस्थान ने विजय प्राप्त की।
आप सभी के सहयोग से इतना बड़ा आयोजन सफल हुआ और आप सभी नगर बासियों को दिल धन्यबाद जो सफल आयोजन मैं सहयोग ब अमूल समय दिया अमर सहीद कमेटी आपका स्वागत बंधन अभिनंदन करती है।
टीकमगढ से राकेश सोनी की रिपोर्ट