गणतंत्र दिवस पर सम्मानित हुए प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक अध्यक्ष, जाने-माने पत्रकार समाजसेवी श्री सैयद ख़ालिद कैस
नेशनल महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023 सहित “इंडिया स्टार रिपब्लिक अवार्ड 2023” से हुए सम्मानित
दिल्ली /मुंबई। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देश भर की विभूतियों को उनके समाज में उत्कृष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस वर्ष मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल निवासी प्रखर लेखक/ पत्रकार, जाने-माने अधिवक्ता, समाजसेवी व मानवता के प्रवर्तक
श्री सैयद ख़ालिद कैस को प्रदान किया गया। गौरतलब हो कि श्री सैयद ख़ालिद जी पत्रकारों के कल्याण एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पंजीकृत संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सहित समाचार पत्र, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल समूह के महानिदेशक हैं।
उन्हें नई दिल्ली में सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा यूथ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के माध्यम से नेशनल महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है।
श्री सैयद ख़ालिद कैस को यह सम्मान नई दिल्ली में संपन्न एक गरिमामय समारोह में प्रदान किया गया।
वहीं राजधानी दिल्ली में ही एक प्रतिष्ठित “इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड ” अखिल भारतीय संगठन द्वारा पत्रकार श्री सैयद ख़ालिद को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के फलस्वरूप “गणतंत्र दिवस की 74वी वर्षगांठ के पावन अवसर “इंडिया स्टार रिपब्लिक अवार्ड 2023” से सम्मानित किया गया।
श्री कैस को यह सम्मान प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संगठन के माध्यम से देश के चौथे स्तम्भ की रक्षा व राष्ट्रीय एकता, अखंडता व संप्रभुता कायम करने के लिए सतत प्रयासों के फलस्वरूप दिया गया है। वे देश में एक क्रांतिकारी की तरह इस अनुकरणीय पहल को अंजाम दे रहे हैं और साथ ही साथ विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित विभूतियों को सम्मानित भी करते रहे हैं। साथ ही साथ वे विभिन्न सामाजिक कार्यों के माध्यम से मानवता व नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए कई सराहनीय प्रयासों में लगे हैं जिसके फलस्वरूप इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड ” की प्रधान संपादक वीना अग्रवाल जी द्वारा प्रदान उन्हें इस प्रसिद्ध सम्मान से नवाजा गया है। प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स परिवार श्री सैयद ख़ालिद कैस की इन उपलब्धियों पर अत्यंत गौरवान्वित है।