Ndtv18 के लिये बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट
आंबुआ:- महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी आयु एवं सलामती के लिए करवा चौथ का व्रत भूखे प्यासे रहकर चंद्रमा के दर्शन के पश्चात अपना व्रत तोड़ने का कार्य किया। इस व्रत को लेकर इस वर्ष भी महिलाओं में अच्छा खासा उत्साह देखा गया चतुर्थी व्रत के एक दिन पूर्व महिलाओं ने अपने हाथ पैरों पर मेहंदी लगवायी । शनिवार को चुनरी की साड़ी एवं गहने पहनकर सोलह सिंगार प्रात: पुजा -अर्चना की एवं रात मे चंद्रमा उदय पर चंद्रमा की पूजा कर अपने-अपने पतियों के हाथों पानी पीकर व्रत तोड़ा एवं पतियों ने अपनी पत्नियों को उपहार स्वरूप तोहफा भी दिया।