सिवनी लखनादौन -केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को प्रदेश में लागू करने की मांग को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

करणी सेना ने प्रदेश में 10 प्रतिशत आरक्षण को लेकर एवं एसटी एससी एक्ट के विरोध में राजपूतो पर दर्ज़ हुए केस को हटाए जाने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा एवं आरक्षण लागू कर बिना सवर्ण कोटे को सम्मिलित किये गई सभी भर्तियों की निरस्त करने के मांग की गई ।, इसी दौरान उन्होंने आरक्षण लागू न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी . केंद्र सरकार ने गरीब सवर्णो को 10% आरक्षण की सौगात दी हैं पर मध्यप्रदेश में ये आरक्षण लागू नहीं किया गया हैं जिसके चलते सवर्णो में कमलनाथ सरकार के खिलाफ खासा आक्रोश व्याप्त हैं . जिसके चलते राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना ने मध्यप्रदेश में आज से आंदोलन की शुरुवात कर दी हैं ।

करणी सेना का कहना हैं की सवर्ण आंदोलन जल्द से जल्द लागू किये जाए एवं पद्मावत एवं सवर्ण आंदोलन के केस वापस लिए जाये नहीं तो जितने भी सांसद विधायक हैं उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा और यह विरोध लोक सभा के चुनाव में परिणाम भुगतने की सरकार तैयारी करे .ज्ञापन सौंपन में जबलपुर संभाग प्रभारी एवं सिवनी जिलाध्यक्ष जासवेन्द्र भारद्वाज ,उपाध्यक्ष जीत सिंह ,महामंत्री डरा सिंह , केवलारी मंत्री महिपाल राजपूत , गुलाब सिंह , विवेक , अखिलेश , अभय सिंह , योगेंद्र सिंह , चक्रेश, लालू , अन्य करणी सैनिक मौजूद रहे ।

Ndtv18 लाइव न्यूज़ के लिए लखनादौन से प्रीतम सिंह राजपूत की रिपोर्ट