उज्जैन – नगर निगम की कपिला गौशाला में बुधवार को फिर 8 गायों की असामयिक मौत हो गई! सप्ताह भर में यहां म्र त गायों का आंकड़ा 70 पर जा पहुंचा इससे पहले 14 गायों की मौत होने पर तराना विधायक महेश परमार ने कपिला गौशाला का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने का आदेश दिया! इसके बाद गायों को ठंड से बचाने के लिए गौशाला के चारों तरफ त्रिपाल लगाई गई चारे पानी और दवा की अतिरिक्त इंतजाम किया गया! 70 गांव की मौत का कारण पेट मे पोलेथिन होना बताया जा रहा हे ! जो पीएम में उनके पेट में पाई गई।
दीपक खंडेलवाल की रिपोर्ट