सैयद ख़ालिद कैस (19दिसम्बर 2018)
भोपाल -कमलनाथ शपथ के बाद से ही एक्टिव मोड मेँ हैँ । आज प्रशासनिक सर्जरी करने के बाद पुलिस मुख्यालय मेँ पुलिस महकमे के आला अधिकारियो को दी गई सख्त हिदायत के बाद उनके द्वारा एक बड़ा धमाका कर डाला । भाजपा शासन मेँ निगम मंडल मेँ मलाई खा चुके भाजपाई एक आदेश से सड़क पर आगये ।
म.प्र.मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ ने प्रदेश के सभी निगम मंडलों/प्राधिकरण /बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को दिए गए प्रोटोकॉल (मंत्री दर्जा) सहित सभी की नियुक्ति निरस्त करने के दिये तत्काल प्रभावशील आदेश देकर हड़कम्प मचा डाला ।