भोपाल /नई दिल्ली । कल नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए देश के कई सामाजिक विभूतियों को “आइकॉन पर्सनाल्टी एवार्ड “से सम्मानित किया गया ।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी राजिंदर कपूर , फ़िल्म कलाकार कमाल मलिक और कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र पहल के मुख्य आतिथ्य में पूरवर अचीवमेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर से आई प्रतिभाओं , विभूतियों को सम्मानित किया गया । फॉउन्डेशन के अध्यक्ष मनोज पुरवर एवं उपाध्यक्ष अनीता पुरवर द्वारा देश भर से आई शख्सियतो को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।
संस्था द्वारा इस अवसर पर मशहूर फिल्मकार कमाल खान को भी उनके बेहतरीन अभिनय के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया । गौरतलब हो कि मशहूर फिल्मकार कमाल मलिक किसी परिचय के मोहताज नही है । आपने फिल्म्स छिछोरे , भारत , एयरलिफ्ट , रेस 3 , प्रस्थानम , द केस इस डिस्मिस्ड , बुधिया सिंग , सत्या 2, औरी अटेक , थर्ड आई , हम तुम शबाना , किडनैप में अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है ।
फिल्मों के अलावा कमाल खान ने टीवी शो शादी कॆ सीयाप्पे, कोर्टरूम , कुंडली भाग्य , तारक मेहता का उल्टा चश्मा , इश्क बाज , पोरस , लाडो 2, कलीरे , सावधान इण्डिया , क्राइम पेट्रोल , श्रीमद्भागवत , गणेशा , महाभारत , रजिया सुल्तान, शनिदेव , विक्रम बेताल , के बी सी प्रोमो विथ बिग बी पेटीएम एड एंड एक्सट्रा में भी अभिनय किया है ।