लखनादोन – लखनादौन स्थित शासकीय माध्यमिक शाला की कक्षा सातवीं की छात्राओं ने अपने ही शिक्षक एचएल साहू पर शारीरिक यौन शोषण का आरोप लगाया है जब यह मामला मीडिया तक पहुंचा तो संकुल प्राचार्य जानकी धुर्वे द्वारा आनन फानन में संबंधित शिक्षक को तत्काल नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा गया ।
उक्त कलयुगी शिक्षक ने पूर्व में भी ऐसी ही हरकतें की थी किंतु मामला दब गया किंतु आज इस मामले में बच्चियों ने खुलकर अपनी पीड़ा बयां की बच्चियों ने बताया कि किस प्रकार शिक्षक द्वारा उनके साथ गंदी हरकतें की जाती हैं उक्त मामले में शिक्षक द्वारा आरोपो से इनकार किया जा रहा है हालांकि पूरा मामला मीडिया में आ चुका है अब देखना यह होगा कि इस मामले में जिला कलेक्टर क्या कार्यवाही करते हैं।
Ndtv18 लाइव न्यूज़ के लिए लखनादौन से प्रीतम सिंह राजपूत की रिपोर्ट