बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट
आंबुआ :- जोबट क्षेत्र की विधायिका सुश्री कलावती भूरिया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंबुआ में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेंआयोजित शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायिका भूरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति कई प्रकार के योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रही हैं इसमें किसी प्रकार की कमी आने नहीं देंगे । अगर किसी प्रकार से इसमें कमी आती है तो मुझे अवगत करवाएं ताकि में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात कर समस्त समस्याओं का निराकरण करवाऊंगी । कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाली सुविधाओं के बारे में सीएमएचओ डॉ . के सी गुप्ता ने जानकारी प्रदान की । ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जयदीप जमीदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न समस्याओं से विधायिका को अवगत करवाया। इस पर विधायिका सुश्री भूरिया ने कहा कि मैं जल्द ही इस समस्या को पूरा करने का प्रयास करूंगी । इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर भी लगाया गया जिसमें डॉक्टर योगिता अजनार ,डॉक्टर संजय सोलंकी ,डॉक्टर ईश्वर सिंह रावत, ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की जांच कर उन्हें गोल्डन कार्ड बनाए गए जिससे ₹5 लाख तक का इलाज मुफ्त में किया जा सकता है। कार्यक्रम में सफल बनाने में डॉक्टर हितेश मशीह, डॉक्टर सविता डावर ,बी.ई. सर्वे सिंह तोमर ,मुकेश राठौर ,प्रमिला सोलंकी सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा । कार्यक्रम में उदयगढ़ ब्लॉक जनपद अध्यक्ष कमरू अजनार, अडवाड़ा के सरपंच नारायण सिंह चौहान , युवा नेता अमान पठान ,मुफज्जल बोहरा , हुसैनी बौहरा , रमेश बघेल आदि उपस्थित थे।