जोबट अलीराजपुर से जावेद ख़ान की रिपोर्ट
जोबट -आज सम्पूर्ण देश हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगाँठ मना रहा है , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज फ़िर स्वच्छता अभियान को बल देने क़ा आव्हान किया , परन्तु प्रदेश के अलीराजपुर ज़िले की जोबट नगर परिषद ने आज जो कारनामा किया है उस्से ना सिर्फ़ प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की छबि धुमिल हुईं है वरन मानवीय दृष्टिकोण से यह निंदनीय घटना है ।
मालूम हो कि आज सम्पूर्ण भारत में जगह जगह झंडा वंदन कर स्कूली बच्चों में मिठाई वितरित की जाती है । वहीं अलीराजपुर की जोबट नगर परिषद के कर्मचारियों क़ा एक निंदनीय कृत्य उजागर हुआ है।
नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा स्कूलों में वितरित होने वाली मिठाई कचरा गाड़ी में भरकर लाई गई तथा स्कूलों में वितरित की गई। दुर्भाग्य का विषय है कि इतनी बड़ी अनियमितता को जान प्रतिनिधियों की नाक के नीचे किया गया और सब खामोश थे वो कचरा वाहन जिसमे पूरे नगर का कचरा रोज़ समेटा जाता है उस कचरा वाहन मै स्कूली बच्चों में वितरित की जाने वाली मिठाई भरकर लाना तथा वितरित करना किसकी गैर जिम्मेदारी को उजागर करता है
NDTV18 के प्रतिनिधि जावेद खान द्वारा जब इस सम्बंध में सत्ताधारी दल BJP के जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल से चर्चा की गई तो उन्होने इस संबंध में कलेक्टर से शिकायत करने की बात कह कर इतिश्री कर ली
NDTV18 की टीम के अनुसार इस पूरे मामले में नगर परिषद के CMO की जवाबदारी बनती है जो इस पूरे कृत्य के लिए जिम्मेदार है।