छतरपुर। मध्यप्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण के बीच पत्रकार अपने प्राणों को संकट में डालकर दायित्व निर्वहन कर रहे हैं वहीँ दूसरी और पुलिस प्रशासन की प्रताड़नाओं का भी सामना कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के सिरमौर निवासी अधिमान्य पत्रकार सौदामिनी गुप्ता जो की प्रधान संपादक विन्ध्य प्रदेश समाचार भी है साथ सिरमौर पुलिस एवं नगर परिषद सिरमौर से आरटीआई मे जानकारी चाही गई जाने से रुष्ट होकर षड्यंत्रपूर्वक पत्रकार के परिवार पर हमला,झूठे मुकदमे तथा अपमानजनक व्यवहार की घटना प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार नगर परिषद सिरमौर मे महिला पत्रकार के द्वारा आरटीआई मे चाही गई जानकारी न देने पर अपील किये जाने से बौखलाये अधिकारी एंव भ्रष्ट कर्मचारी के द्वारा सुनियोजित तरीके से अपने कारनामो को छुपाने के लिये नगर परिषद सिरमौर के अतिरिक्त प्रभारी सीएमओ के एन सिंह (मूल पद उप राजस्व निरीक्षक) के शह पर थाना प्रभारी विनोद सिंह के द्वारा झूठी शिकायत पर बिना जांच दलबल के साथ उनके आवास मे दिनांक 6 /5 /2021 को लगभग 10 -11 बजे दिन में जबरन घुसकर पत्रकार के पति मिथलेश गुप्ता से अभद्रता करते हुये कालर पकड कर मा-बहन की अश्लील गालिया देते हुये बेरहमी से लाठियो से मारपीट कर घायल कर दिया । जिससे उनको शरीर मे बाहरी व अंदरूनी चोटे आई । तथा थाने मे सादे कागज मे डरा धमकाकर दस्तखत करा लिया। महिला पत्रकार को थाना प्रभारी विनोद सिंह के द्वारा बताया गया कि नगर परिषद के कर्मचारी कृपाशंकर मिश्रा स्वच्छता निरीक्षक व मोतीलाल मुडहा पम्प चालक के द्वारा शिकायत की गई है ।
पीड़ित पत्रकार द्वारा बताया गया कि लाकडाउन के दौरान झूठी शिकायत व निजी वीडियो वायरल किए जाने का कारण पूछे जाने पर निकाय के कर्मचारी कृपाशंकर मिश्रा (मूल पद स्वच्छता निरीक्षक )व मोतीलाल मुडहा पम्प चालक व एक दैनिक श्रमिक रामअशोक कुशवाहा के द्वारा कहा गया कि आरटीआई मे जो जानकारी मांगी है उसे वापस करले नही यह तो अभी कुछ भी नही है घर से निकलना मुश्किल कर देगे । हमारे पास अनेकों वीडियो है जिसे वायरल करेगे । जो करना हो कर लेना । हम सरकारी कर्मचारी है जो कमीशन लेते है या जो खाये है उसमे हम अकेले नही पूरा अमला है हमारे साथ शामिल है । हमारे खिलाफ एसडीएम से लेकर भोपाल तक मे सैकडो शिकायते पडी है कुछ नही होगा । इसलिये हमारे खिलाफ शिकायत न करो तो सबकुछ ठीक होगा नही तो आगे बहुत बुरी तरह से फस जाओगे कोई साथ नही देगा और हमारा कुछ नही होगा इस लिये हमारे खिलाफ जो खबर चलाती हो अव दोबारा नही चलाना कि धमकी दिया ,जिससे आवेदिका का परिवार दहशत मे है ।
पीड़ित महिला पत्रकार ने पुलिस महानिदेशक महोदय
(म.प्र.) भोपाल,पुलिस महानिरीक्षक महोदय रीवा जोन (म.प्र.),कलेक्टर महोदय जिला-रीवा (म.प्र.),पुलिस अधीक्षक महोदय जिला-रीवा (म.प्र.),अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस),अनुभाग सिरमौर जिला-रीवा (म.प्र) को लिखित शिकायत कर अनुरोध किया है कि भष्ट्राचार उजागर करने पर सुनियोजित तरीके से पत्रकार के परिवार को झूठे मुकदमे मे फंसाने व जानमाल की क्षति पहुचाने के संवध मे नामजद लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज करने व पीडित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।


प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद ख़ालिद क़ैस ने मामला संज्ञान में आते ही पुलिस महानिदेशक सहित पुलिस महानिरिक्षक रीवा,पुलिस अधीक्षक तथा कलेक्टर रीवा को तत्काल उचित कार्यवाही करने एवं महिला पत्रकार एवं उनके परिवार को न्याय एवं सुरक्षा प्रदान करते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।