बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट

अलीराजपुर :- लोकसभा चुनाव के चलते 19 मई रविवार को दोपहर बाद जोबट क्षेत्र की विधायिका कलावती भूरिया अपने पूरे विधानसभा का दौरा करते हुए अलीराजपुर से सटे जोबट विधानसभा के ग्राम भीलवट के बुथ क्रमांक 208 पर पहुंची । ही वहां पर पूर्व से उपस्थित राम सिंह की चौकी के सरपंच वेस्ता पिता राधु वहीं पर अपने साथियों के साथ खड़ा था। विधायिका कलावती भूरिया ने अवैध मतदान कराने का आरोप लगाते हुवे कहॉ कि सरपंच वेस्ता खुद मतदान कर रहा था । इस बात को लेकर दोनो के बीच कहासुनी हो गई । बात बढ़ने पर अलीराजपुर के पूर्व विधायक के पिता भगवान सिंह चौहान भी घटनास्थल पर पहुंच गए एवं आपस में बहस” तू तू मैं मैं ” मे बदल गई । इस बात को लेकर जोबट क्षेत्र की विधायक ने भुवान सिंह चौहान उनके पुत्र दिलीप चौहान एवं राम सिंह की चौकी के सरपंच वेस्ता के खिलाफ पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि मैं जोबट विधानसभा की विधायक हूं एवं आए दिन मुझे जिला मुख्यालय पर आना जाना पड़ता है । पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान के पिता भुवान सिंह चौहान , दिलीप चौहान एवं सरपंच वेस्ता ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुये अपशब्दो का प्रयोग किया। एवं जान से मारने की धमकी दी है ।
विधायक भुरिया ने कहा कि भविष्य मे मेरे व मेरे कार्यकर्ताओं के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो भुवानसिह चोहान, दिलीप चौहान एवं भीलवट के सरपंच वेस्ता पिता राधु की रहेंगी ।

एस पी ने दियाआश्वासन 

ज्ञापन देने के बाद पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव में क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया को आश्वस्त किया कि इसकी जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जावेगी।

ये लोग साथ मे उपस्थित थे 

अलीराजपुर के विधायक मुकेश पटेल, उदयगढ ब्लॉक अध्यक्ष कमरू अजनार, जिला कॉग्रेस प्रवक्ता सुनिल खेड़े, वरिष्ठ नेता केसरसिह सेवरिया ,रेमण्डसिह बाबा, मोनु,सोनु वर्मा, राजा तोमर, सेंडी राठौड आदि विषेश रुप से उपस्थित थे ।

इनका कहना है –
भाजपा के वरिष्ठ नेता पुर्व जिला पंचायत सदस्य भुवानसिह चौहान ने कहॉ कि कॉतिलाल भुरिया की हार सुनिश्चित है । जिससे चलते जोबट विधायिका बोखला गई है और जगह जगह विवाद कर रही है एवं बेवजह आरोप लगा रही है । हम पर जो आरोप लगाये है झुठे व निराधार है । प्रशासन निष्पक्ष जॉच कर ले ।