ndtv18 मदन सोनी की रिपोर्ट
अशोकनगर-विधा नव युवक मण्डल अशोक नगर जैन समाज द्वारा एक सर्व धर्म सर्व समाज केंडिल मार्च का आयोजन किया गया ।आज शाम 6 बजकर 30मिनिट पर सुभाष गंज से निकाला गया । जिसमें महिलाएं, बच्चे एवं पुरुषों की एक विशाल श्रंखलाओं में रैली का सफल आयोजन किया गया । जोकि शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई रामलीला मंच सुभाष गंज में रात 8 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ समाप्त हुई । इस रैली मे देश भक्ति के गीतों के साथ साथ आतंकवाद के खिलाफ नारे बाजी करते हुए ,हाथों में जलती हुई केंडिल लिए हुये सभी लोग नम आंखों से क्रमबद्ध चले जा रहे थे ,अनुमानित हजारों की संख्या में लोग थे ।
Nd tv 18 अशोक नगर से मदन सोनी की रिपोर्ट