हैदराबाद में 11 साल पहले गोकुल चाट और लुम्बिनी पार्क में हुए दोहरे बम धमाका मामले में आज कोर्ट फैसला सुनाएगी. इन धमाकों में 42 लोगों की मौत हो गई थी और 50 लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 35A को रद्द करने संबंधी याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट का तीन जजों का पीठ ये तय करेगा की इस मामले को संविधान पीठ को भेजा जाए या नहीं. उधर लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले अहम मसलों पर चर्चा के लिए चुनाव आयोग ने देश के 58 राजनीतिक दलों की सोमवार को बैठक बुलाई है. चुनाव आयोग ने कुल 6 मसलों पर राजनीतिक दलों से सुझाव मांगा है. चुनाव आयोग के ऐजेंडा में ईवीएम का मसला नहीं हैं, लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस समेत विपक्ष की कई पार्टियां चुनाव आयोग के सामने ईवीएम से जुड़ी अपनी चिंताएं सामने रखेंगी.।