अनूपपूर(वेद शर्मा ) की ख़ास खबर
अनूपपुर। जिले में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जहां वाहन चालको को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उन्हे खुद की सुरक्षा के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। वहीं २६ अगस्त को यातायात विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए कार्यवाही की गई। जिसमें यातायात प्रभारी द्वारा ग्राम बरबसपुर में चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी ६५ सी १२५८ में हुटर लगे होने पर ३ हजार की चालानी कार्यवाही करते हुए हुटर उतारा गया। वहीं दो ट्रक क्रमांक सीजी ०४ जेडी ६४१० एवं सीजी ०४ जेडी ६४२० में प्रेशर हार्न लगे होने पर ५००-५०० का जुर्माना तथा दो पहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट नही लगाए जाने पर २५० रूपए जुर्माने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही परिवहन विभाग द्वारा तीन ऑटो जिनमें एमपी ६५ आर ०२४५, एमपी ६५ आर ०२६५ एवं एक अन्य ऑटो बिना परमिट के होने पर उसे जब्त करते हुए यातायात थाने में खड़ा कराया गया है।