टीकमगढ़ -जिला टीकमगढ मे रेलवे स्टेशन के पास पुष्प वाटिका गार्डन मे मानवाधिकार एसोसिएशन की एक मीटिंग बुलाई गई जिसमें पुलवामा मे हमारे crpf के जवानों पर हुऐ आतंकी हमला पर एसोसिएशन ने दो मिनिट का मोन रख कर श्रद्धाजली दी ।एसोसिएशन द्वारा कुछ महत्वपूर्ण विचार पर चर्चा की गई । अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सभी को एक जुट मे रहना है सभी को नियमों का पालन करना है ।
आगामी दिनों में शिरडी में हुऐ कार्यक्रम मे काफी सदस्य लोग गए हुऐ थे सदस्यों को प्रमाण पत्र दिये गए।बताया गया कि अपना देश खराब परिस्थितियों से गुजर रहा है हम सभी देश वासियों के साथ है मानवाधिकार एसोसिएशन के निगरानी समिति प्रदेश अध्यक्ष महंत रामकृष्ण मामुलीया जी.प्रदेश सचिव सतीश खरे .जिला अध्यक्ष राम बाबू साहू.सचिव राकेश सोनी. जीतू सेन जी.राजेश बिलगैया. शैलेन्द्र सिंह अशोक कुमार सोनी आदि सदस्य लोगों ने काफी सख्या मैं अपनी उपस्थित दी.। मीटिंग का सभी के प्रति राकेश कुमार सोनी ने आभार व्यक्त किया।।
टीकमगढ से राकेश सोनी की रिपोर्ट