संभाग प्रभारियों सहित ज़िला अध्यक्षगण की घोषणा।राजेन्द्र सोनिया प्रदेश प्रवक्ता मनोनीतलोकेश मालवीय होशंगाबाद जिला संयोजक तो पंकज पाल ज़िला होशंगाबाद अध्यक्ष बनाये गए।संदीप मेहरा भोपाल संभाग अध्यक्ष मनोनीत।
भोपाल। मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में संकल्परत अखिल भारतीय संगठन ‘आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एन्ड सोशल जस्टिस कौंसिल ‘के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक पूर्व सांसद माननीय रामेश्वर नीखरा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ,संरक्षक पूर्व न्यायाधीश एवं मध्यप्रदेश स्टेट बार कौंसिल अध्यक्ष माननीय डॉक्टर विजय कुमार चौधरी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद ख़ालिद क़ैस एडवोकेट ने श्री बीपी बंशल नव मनोनित प्रदेशाध्यक्ष मध्यप्रदेश इकाई की अनुशंसा पर कार्यकारिणी का आंशिक विस्तार एंव मनोनित प्रदेश पदाधिकारियों के मध्य संभाग प्रभार का वितरण करते जिला संयोजक / जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की ।
संभाग प्रभारियों के नाम:-
- प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन किशोर सोनी को भोपाल संभाग सहित जबलपुर संभाग का प्रभार।
- प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लखन शर्मा अशोकनगर को ग्वालियर संभाग सहित सागर संभाग का प्रभार ।
- प्रदेश महासचिव श्री आशीष बंग नीमच को इंदौर संभाग सहित उज्जैन संभाग का प्रभार सौंपा गया है।
- साथ ही आगामी आदेश तक प्रदेश प्रवक्ता के पद पर श्री राजेन्द्र सोनिया पिपरिया को मनोनित किया गया है।
- श्री संदीप मेहरा पिपरिया को आगामी आदेश तक भोपाल संभाग अध्यक्ष का प्रभार दिया गया।
जिला संयोजक / अध्यक्ष गण की घोषणा :-
- श्री विष्णू राठौड उर्फ बंटी को जिला नीमच का जिला बनाया गया है।
- श्री लोकेश मालवीय को जिला संयोजक होशंगाबाद/नर्मदापुरम बनाया गया है।
- श्री पंकज पाल को जिला अध्यक्ष होशंगाबाद/नर्मदापुरम बनाया गया है।
- श्री अबरार अहमद को जिला अध्यक्ष भोपाल बनाया गया है।
- श्री राकेश कुमार सोनी को जिला अध्यक्ष टीकमगढ बनाया गया है।
- श्री शैख फैजान को जिला अध्यक्ष सीहोर बनाया गया है।