अनूपपूर (वेद शर्मा)
अनूपपुर / अनूपपुर जिला चिकित्सालय मे मरीजों को बिना प्रारंभिक इलाज दिये रेफर करने की घटनाएं निरंतर बढ रही हैं। इसके कारण मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है तो दूसरी ओर परिजन भी खासे परेशान हो रहे हैं। ऐसे ही एक मामले मे अनूपपुर जिला चिकित्सालय लाई गयी जैतहरी की महिला को बिना प्रारंभिक इलाज किये शहडोल भेज दिया गया। जहाँ उसकी जान खतरे में पड गयी। चिकित्सको व यहाँ के स्टाफ ने अतुलनीय योगदान देते हुए टीम भावना से कार्य कर अन्तत: महिला की जान बचा ली ।
रक्तदान – महादान की पर्याय बनी डा सुधा नामदेव व उनकी टीम का सराहनीय योगदान विशेष उल्लेखनीय है। किसी चिकित्सक द्वारा मामला संज्ञान मे लाए जाने पर वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने इसकी जानकारी कमिश्नर जे के जैन व कलेक्टर अनुग्रह पी को प्रदान कर जिले की चिकित्सा व्यवस्था सुधारने ,कोतमा- बिजुरी में चिकित्सकों की संख्या बढाने जैसे निर्देश दिये है ।