भोपाल । इंदौर  सहित देशभर में चर्चित हो चुके हनीट्रैप मामले में पकड़ाई युवतियो का काम सैक्स स्केंडल से ज्यादा सरकारी ठेके लेना और दिलाने का काम था जिसे भोपाल में बैठकर ऑपरेट किया जाता था । इसमे 19 आई ए एस , मुख्य सचिव और अपरसचिव स्तर के अधिकारी शामिल थे वही 9 से अधिक आईपीएस , डीजी ,स्पेशल डीजी स्तर तक के अधिकारी लिप्त थे इस गोरखधंधे में…इन्ही अधिकारियो ने खुद को फसता देख इसे हनीट्रैप नाम दे दिया और इसे सरकार गिराने की साजिश से जोड़ दिया था । जबकि इस गिरोह का काम ब्लैकमेलिंग के साथ साथ करोड़ो के सरकारी ठेके हथियाना था ।
भोपाल में हो रही जांच में इंदौर के एक पूर्व कलेक्टर ,एक एसपी ओर एक उज्जैन के लोकायुक्त के पूर्व एसपी के खिलाफ भी एक सीडी की जानकारी आई । सबसे बड़ी बात तो ये की पूरे मामले के फ़रियादी हरभजन सिंह तो सिर्फ एक छोटा सा खिलाड़ी है । इस कांड में पर्दे के पीछे से कई बड़े नाम शामिल है । जिसके बाद अब चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि इंदौर में बड़ी प्रसाशनिक सर्जरी की तैयारी चल रही है । पूरे मामले में एसएसपी को छोड़ सभी अधिकारियो को जांच से दूर रखा गया है ओर पूरी जांच की कमान भोपाल की एक एजेंसी के पास है जो एक ए डी जी संभाल रहे है ।