@सैयद ख़ालिद कैस -8770806210

भोपाल । मध्यप्रदेश का बहुचर्चित हनी ट्रेप कांड आज सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध मामला बन गया हौ , जिसमें अफ़सर , नौकरशाहो , राजनेताओ के भावी भविष्य के प्रति कयास गोईं हो रही है । हर कोई जानना चाहता है कि इस हनी ट्रेप में शामिल विष कन्याओं ने किस किस को डसा है और इनके ज़हर से अभी और किस किस चरित्र का चित्रण होगा । ख़ैर मध्यप्रदेश में फ़ैले इस हनी ट्रेप कि कांड कि रोज़ ब रोज़ खुलती परतों पर कब विराम लगेगा इसका तो अभी अंदाजा नही है , पर यह बाद एकदम सत्य साबित हो रही है कि मध्यप्रदेश में 15वर्षो की भाजपा सरकार फला फूला यह कारोबार यदि कमलनाथ की चतुराई नही होती तो और ना जाने कितने साल और चलता । और यह हनी भरी विष कन्याएं और जितनों को अपने रूपजाल में फंसा चुकी होती ।
हनी ट्रेप का मायाजाल सम्पूर्ण भारत में फैला हुआ सबसे पुराना कारोबार है । और पुरातन काल से नीत नए नए आयाम अर्जित करता रहा है । और सबसे ज़्यादा फलने फूलने वाला यह कारोबार रहती दुनिया तक क़ायम रहेगा ।
मध्यप्रदेश के हनी ट्रेप कांड पर एसआईटी और पुलिस की जाँच चल रही है रोज़ नए नए राज़ फाश हो रहे हैँ । राजनेताओं , अफसरों , नौकरशाहो के चरित्र चित्रण का यह सिलसिला अभी कुछ माह तक अनवरत चलता रहेगा । मगर इसी बीच हनी ट्रेप से जुड़ी एक और चौकाने वाली ख़बर ने पंजाब प्रदेश में हंगामा खड़ा कर दिया । पंजाब के पटियाला से एक हनीट्रैप और ब्‍लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. इस केस में सबसे हैरान करने वाली बात यही है कि एक मां खुद अपनी बेटी को लोगों के साथ सोने के लिए मजबूर करती थी. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि एक मां-बेटी की जोड़ी मिलकर सड़क पर पहले तो बहाने से लोगों से लिफ्ट लेती थी. बाद में चाय पिलाने के बहाने घर ले जाकर बेटी उस अजनबी के साथ हमबिस्तर होती थी. फिर शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल.

पुलिस के अनुसार इस हनीट्रैप में महिला उसकी बेटी और पड़ोस की महिला शामिल थी. इस गैंग का काम था कि पहले लोगों को पहले बातों में उलझाना उनसे शारीरिक संबंध बनाना और फिर इसका वीडियो बनाकर पैसे मांगना. इस मामले में पुलिस ने महिला और उसकी बेटी सहित तीन को गिरफ्तार किया है जबकि एक महिला फरार है.

पुलिस का कहना है कि 30 सितंबर की रात को पीड़ित युवक बलदेव सिंह इनके इलाके से गुजर रहा था. उससे भी महिला ने लिफ्ट मांगी. इसके बाद घर पहुंचने पर चाय पीने की बात कह कर घर में ले गई. बलदेव सिंह भी थका होने के कारण रुक गया. महिला ने उसकी बेटी से बलदेव की पहचान करवाई. फिर कुछ दिन बाद बलदेव को उन्होंने बहला-फुसला कर दोबारा घर बुलाया.

यहां महिला की बेटी ने उससे शारीरिक संबंध बनाए. जिसका महिला ने वीडियो बना लिया. फिर बलदेव का मोबाइल, आधार कार्ड व एक हजार रुपये छीन लिए और फिर पचास हजार रुपये की मांग करने लगे. पैसा नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी.

थाना पातड़ां के इंचार्ज रणबीर सिंह ने आगे बताया कि बलदेव सिंह ने बदनामी के डर से 25 हजार रुपये में सौदा तय कर लिया. बलदेव ने उन्हें पैसे दिए, लेकिन इसके बावजूद महिला और उसकी बेटी ने सामान नहीं लौटाया.

घर पहुंचकर बलदेव ने थाना पातड़ां पुलिस को शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने बलदेव को 10 हजार रुपये लेकर महिला के घर भेजा और इसी दौरान पुलिस ने दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से बलदेव का आधार कार्ड और अन्य सामान बरामद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।