।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख विरोधी दल कांग्रेस जनहित मे कोई लम्बा व सकारात्मक आंदोलन करके जनता का ध्यान अपनी तरफ खींच नही पाने के अनेक कारण हो सकते है। लेकिन उन सब कारणो मे एक प्रमुख कारण यह है कि कांग्रैस मे जन आंदोलनों से जुड़ें नेताओं की कमी मोजुदा समय मे पूरी तरह नजर आ रही है। सड़क पर आकर आंदोलन करके पुलिस की लाठी खाकर जनहित मे जैल जाने वाले कार्यकर्ताओं का कांग्रेस मे अब जाकर पूरी तरह टोटा दिखाई देने लगा है।
भारत की जनता मे एक सवाल बार बार उछाले मारता है कि कांग्रैस मे हार्दिक पटेल, जिगनेश मेवाणी, चंद्रशेखर रावण व अल्पेश ठाकूर जैसे विपरीत परिस्थितियों मे संघर्ष करके सरकार को गूठनो के बल लाने वाले जैसे कार्यकर्यताओ की उत्पत्ति क्यो नही हो पा रही है। चाहे कुछ भी कहे लेकिन संघर्ष से लीडर की उत्पत्ति होने के सिद्धांत के अनुसार भारत के उक्त चारो युवा नेताओं ने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा देकर संघर्ष की ताकत के बल पर सब कुछ बदलते दिखाया है।
हालांकि सकारात्मक संघर्ष की ताकत के बल पर भारत मे पीछले पांच साल मे उभर कर आये युवा नेता अल्पेश ठाकूर को गुजरात के विधानसभा चुनाव के समय कांग्रैस पार्टी ने टिकट देकर चुनाव रणक्षेत्र मे उतारा तो झटके मे वो चुनाव जीत कर विधायक बन चुके है। तो दूसरी तरफ दलित समुदाय मे से उभरकर जिगनेश मेवाणी निर्दलीय विधायक बनकर राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे नेता के तौर पर उभर चुके है। इसके अलावा युवाओं की घड़कन व संघर्ष की मूर्ति बने हार्दिक पटेल को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पार्टी मे शामिल करके चुनाव लड़ने का आफर दिया बताते है। इसी तरह यूपी मे भीम आर्मी नामक संगठन बनाकर चंद्रशेखर रावण ने हक की लड़ाई को आगे बढाकर सरकार के घूटने टिका रहे है। कांग्रैस नेता प्रियंका गांधी चंद्रशेखर रावण से 13-फरवरी को अस्पताल मे मिलकर उसके संघर्ष की खूले तौर पर सहराना की है। बताते है कि रावण को कांग्रेस ने चुनाव लड़ने का आफर भी दिया है।
कुल मिलाकर यह है कि भारत की आजादी मे महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाली कांग्रेस पार्टी के साठ-पेसंठ साल सत्ता मे रहने के बावजूद आज उसमे से एक भी हार्दिक, मेवाणी, अल्पेस व चंद्रशेखर रावण जैसे संघंर्षशील युवा क्यो नही उभर कर आ रहे है। जबकि उक्त चारो युवा बीना किसी पावर व सत्ता की मदद के केवल मात्र अपने दम पर अपना संगठन बनाकर जनता की नब्ज टटोल कर सकारात्मक दिशा मे आंदोलन चला कर जनता को अपनी तरफ आकर्षित किया है।
होम अन्य राज्य गुजरात हार्दिक पटेल, मेवाणी, ठाकूर व चंद्रशेखर रावण जैसे संघंर्षशील युवा नेता कांग्रेस...