भोपाल । मध्यप्रदेश के हरदा ज़िले के तहसील खिरकिया के ग्राम मोरगढ़ी में शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं के आभाव में ग्रामीण झोला छाप डाक्टरो के हाथों जीवन के साथ खिलवाड़ करा रहे हैँ । स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से बिना डिग्री के डॉक्टरों द्वारा संचालित क्लीनिक में ग्रामीण उपचार करा रहे हैँ ।
प्राप्त सूत्रों के मुताबिक़ ग्राम मोरगढ़ी में लगभग 6फ़र्जी डॉक्टर अपने क्लीनिक चला रहे हैँ । ग्राम में स्वास्थ्य सेवा के नाम पर केवल एक स्वास्थ्य केन्द्र है जिसमें गर्भवती महिलाओं का प्राथमिक उपचार किया जाता है । अन्य स्वास्थ्य केन्द्र के अभाव में फ़र्जी झोला छाप डॉक्टर अपने क्लीनिक के माध्यम से एक और चांदी काट रहे हैँ वही दूसरी और मरीजो के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैँ ।
गौरतलब हो कि शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा एक झोला छाप डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया था , परन्तु बिना प्रशासन की अनुमति के सील तोड़कर उक्त क्लीनिक चालू कर लिया गया । प्रशासन को जानकारी दिए जाने के बावजूद किसी ठोस कारवाई के आभाव में झोला छाप डॉक्टर धड़ल्ले से ग्रामीणों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैँ ।

गाँव की आबादी लगभग 3000के क़रीब है और स्वास्थ्य केन्द्र मोरगढ़ी से 23 किमी दूर खिरकिया में है जो कि दूर है और आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीणों को मजबूरन इन झोला छाप डॉक्टरों से उपचार कराना पड़ रहा है ।

भोपाल से सैयद ख़ालिद कैस के साथ हरदा से अमृत कोर की रिपोर्ट