आम्बुआ अलीराजपुर – एक और पुरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा था । सभी संस्थाओ के बच्चे प्रभातफेरी निकाल कर पंचायत की ओर जा रहे थे । अंशुल विधा मंदिर के बच्चो की रैली स्थानीय बस स्टैण्ड से आ ही रही थी, उसी वक्त विधुत केबल जल कर गिर गई, जिससे बड़ा हादसा होते -होते बचा ।इस घटिया केबल को लेकर कई बार अखबार मे भी समाचार प्रकाशित किये एवं इसकी शिकायत भी कि गई मगर लगता है ।विभाग व ठेकेदार कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे है । इस बात को लेकर स्थानीय नागरिको ने बस स्टैण्ड पर धरना दिया, और विभाग के खिलाफ नारे बाजी की । और चेतावनी दी है, कि समय रहते केबल नही बदली गई तो बड़ा कदम उठाने पर मजबुर होना पढेगा । साथ ही नाराज लोगो ने स्थानीय कर्मचारी लाला भाई रावत को आला अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया ।
NDTV18 से ब्रजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट